अपने मोबाइल फोन में पाना चाहते हैं बिगड़ते मौसम या बाढ़ का अलर्ट तो ऑन कर लीजिए ये सेटिंग, फिर पल-पल की मिलेगी अपडेट
आसमान से आफत किस तरह बरस रही है ये आप सभी हमारे चैनल के माध्यम से जरूर देख रहे होंगे. बादल फटने की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
![अपने मोबाइल फोन में पाना चाहते हैं बिगड़ते मौसम या बाढ़ का अलर्ट तो ऑन कर लीजिए ये सेटिंग, फिर पल-पल की मिलेगी अपडेट How to get bad weather and flood warnings on your smartphone here is step by step guide अपने मोबाइल फोन में पाना चाहते हैं बिगड़ते मौसम या बाढ़ का अलर्ट तो ऑन कर लीजिए ये सेटिंग, फिर पल-पल की मिलेगी अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/f2c604b2ae4271246318a2131a4d21bd1689215420789601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bad weather and flood warnings on your smartphone: तेज बारिश और बादल फटने की वजह से हिमांचल के मंडी में भारी नुकसान हुआ है. हिमांचल के अलावा चंडीगढ़, उत्तराखंड और दूसरे रजयों में भी काफी डरवानी तस्वीरें सामने आ रही हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप अपने स्मार्टफोन पर कैसे मौसम से जुड़ा हर अपडेट पा सकते हैं. साथ ही बाढ़ से जुड़ा अलर्ट या तेज बारिश की जानकारी समय रहते देख सकते हैं. ग्लोबल टेम्प्रेचर में वृद्धि की वजह से हीट वेव, बादल फटना, जंगल की आग और बहुत कुछ अब आम हो गया है. हम इन घटनाओ को तो नहीं रोक सकते लेकिन समय पर मोबाइल में मौसम में हो रहे बदलाव और अलर्ट पाकर हम इनसे अपनी जान और संपत्ति को बचा सकते हैं.
एंड्रॉइड हो या iOS, आप दोनों पर एक सेटिंग ऑन करके वेदर अपडेट जान सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं
iPhone में ऐसे होगा
- सबसे पहले weather ऐप को खोलें और लिस्ट आइकॉन पर क्लिक करें
- अब नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और Severe Weather को ऑन कर दें. इसे ऑन करने के बाद आपको मौसम से जुड़ा अपडेट मिलने लगेगा.
- आप अपनी लोकेशन Plus आइकॉन की मदद से सेट कर सकते हैं. आप चाहें तो अलर्ट टोन और वाइब्रेशन पैटर्न को अलग-अलग मौसम के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इसके साथ ही वेदर widget को लॉकस्क्रीन पर भी एड कर लें ताकि आपको समय पर अपडेट मिलते रहें
एंड्रॉइड में ऐसे करें
- अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं और यहां नोटिफिकेशन में क्लिक कर एडवांस और मोर के ऑप्शन में जाएं
- यहां आपको Emergency Alerts या weather alerts का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें
- फिर आपको अलग-अलग तरह के अलर्ट आइकॉन दिखेंगे. इनमें से मौसम से जुड़ा अलर्ट ऑन कर लें.
वेदर अलर्ट को ऑन रखने का फायदा ये है कि आपको समय रहते मौसम की जानकारी मिल जाएगी और आप खुद को उस हिसाब से प्रिपेयर कर पाएंगे.
यह भी पढें: चीनी हैकर ने लगा दी अमेरिकी सरकार के ईमेल में सेंध, माइक्रोसॉफ्ट ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)