Facebook Blue-Tick Verification: इस समय माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ट्विटर पर ब्लू-टिक का काफी क्रेज देखा जा सकता है और बढ़ते-बढ़ते ये क्रेज फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम तक भी पहुंच चुका है. अब यूजर अपने अकाउंट पर ब्लू-टिक देखना चाहते हैं किसी भी सोशल साइट पर ब्लू टिक लेने के लिए एक वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है. हालांकि इसके लिए यूजर को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता ये पूरी तरह निशुल्क है. (ट्विटर के नए मुखिया एलन मस्क ने हाल ही में ब्लू टिक के लिए चार्ज लेना शुरू कर दिया था लेकिन तमाम कारणों के चलते फ़िलहाल इसे वापस लेना पड़ा) अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट पर ब्लू टिक देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लागू क्राइटेरिया को समझना होगा. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप ब्लू टिक यानी ब्लू बैज कैसे हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 


आसान नहीं फेसबुक पर ब्लू-टिक मिलना


ट्विटर की तरह फेसबुक पर ब्लू-टिक पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक की गाइडलाइंस को पढ़कर उन्हें फॉलो करना होगा. ब्लू-टिक मिलने से आपकी प्रोफाइल को अलग देखा जा सकता है. हालांकि फेसबुक अकॉउंट इतनी आसानी से वेरिफाइड नहीं होता, लेकिन एक बार वेरिफाइड हो जाने पर आपका अकाउंट विश्वसनीय माना जाता है.


फेसबुक पर ब्लू-टिक के लिए ऐसे करें अप्लाई


फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई कराने के लिए आपको प्रोफाइल पर About सेक्शन में सही और पूरी जानकारी भरनी होती है. FB अकाउंट को वेरीफाई करने से पहले कंपनी यूजर को एक फॉर्म भरना होता है, साथ ही कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, इनकम टैक्स, आधार कार्ड में कोई एक होना चाहिए. अगर आप किसी कंपनी या संस्था के मालिक हैं या उसमें नौकरी करते हैं तो उसके डाक्यूमेंट्स आपके पास होने जरूरी हैं.


अगर आप कोई स्पोर्ट्स पर्सन, सेलेब्रिटी जैसी कोई हस्ती हैं. तो अकाउंट वेरीफाई होने में 3 से 6 दिन लग सकते है और बिजनेस कैटेगरी की प्रोफाइल को वेरीफाई होने में 7 दिन से लेकर 45 दिन तक का समय लग सकता है.


ऐसे करें अप्लाई



  • अपने फेसबुक अकाउंट की अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं.

  • इसके बाद General Account Settings में सबसे ऊपर जाकर नाम के आगे edit पर क्लिक करें.

  • अब learn more को चुनें और नया पेज खुलने पर let us know को सिलेक्ट करें.

  • इसके बाद सबसे ऊपर जाकर सर्च बार में How do i verify my account सर्च करें.

  • अब verify profiles and pages पर क्लिक करें.

  • नया पेज खुलने पर verification बटन को दबा दें.

  • इस पेज पर ब्लू-टिक अप्लाई करने के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें.


यह भी पढ़ें- Mobile Tracker App: इस ऐप को मोबाइल में इंस्टाल कर लिया तो, चोर भी आपका फोन चोरी करने से डरेंगे