Twitter Blue Tick: आज के जमाने में सोशल मीडिया का क्रेज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है और साथ सोशल मीडिया पर मौजूद हर कोई चाहता है कि वह पॉपुलर हो और उसका आईडी भी वेरिफाइड हो जाए. वेरिफाई होने से मतलब यूजर की आईडी के सामने एक ब्लू टिक दिखाई देता है; जैसे कि आपने ट्विटर पर पीएम, सीएम, पत्रकार और कई जाने माने बड़े लोगों के नाम के आगे ब्लू टिक देखा होगा. इसी तरह यदि आप भी अपनी ट्विटर आईडी का वेरिफिकेशन कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है. कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप अपनी ट्विटर आईडी को आसानी से वेरिफाई करा कर ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये स्टेप्स..
ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
ट्विटर पर आईडी वेरिफ़िकेशन कराने के लिए टीम ने क्राइटेरिया तय किया हुआ है. ट्विटर के तय किए इस क्राइटेरिया को फुलफिल करके आप आसानी से अपने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं. ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी जारी की है कि किस तरह के ट्विटर अकाउंट्स को वेरिफाई कराया जा सकता है. आइए जानते हैं..
1. सरकार के अकाउंट्स
2. कम्पनियों के अकाउंट्स
3. ब्रांड्स के ट्विटर हैंडल्स
4. नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन
5. न्यूज मीडिया ट्विटर अकाउंट्स
6. एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, एक्टिविस्ट
वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट करने की जानकारी
यदि आप ट्विटर वेरिफिकेशन क्राइटेरिया में आते हैं तो आप अपनी ट्विटर आईडी को वेरिफाई कराने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, दरअसल इस समय में ट्विटर आईडी वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर रहा है. आईडी वेरिफिकेशन के लिए आपको सबसे पहले अपने आईडी को ओपेन करना है और फिर सेटिंग में जाना है, जहां पर आपको वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का विकल्प मिल जाएगा.
ये स्टेप्स करें फॉलो..
Setting विकल्प को सेलेक्ट करें और Your Account पर क्लिक कर दें. अब इसके बाद Account Information पर जाना है, जहां आपको Verification Request का ऑप्शन दिखाई देगा. अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाने पर, उस पर क्लिक कर दें और पूछी जाने वाली जरूरी डिटेल को भर दें. ऐसा करने के बाद ट्विटर आपको रिक्वेस्ट सबमिट करने का एक कंफर्मेशन ईमेल भेजेगा. यदि आप ब्लू टिक के लिए एलिजिबल होंगे तो आपकी ट्विटर आईडी एक सप्ताह के अंदर वेरिफाई हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, अब ब्लू टिक के लिए हर महीने देना होगा चार्ज