Free Fire Max OB45 Advance Server: एडवांस सर्वर से फ्री में मिलेंगे डायमंड्स, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
Free Fire OB45 Advance Server: फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट के एडवांस सर्वर में भाग लेकर गेमर्स फ्री में डायमंड्स पा सकते हैं. आइए हम आपको इस प्रोसेस के बारे में बताते हैं.
Free Fire Max: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो आप इसमें मिलने वाले डायमंड्स का महत्व जानते होंगे. फ्री फायर मैक्स खेलने वाले लोगों के लिए डायमंड्स काफी जरूरी होते हैं, क्योंकि यह इस गेम की इन-गेम करंसी है. हालांकि, डायमंड्स को फ्री में पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि आमतौर पर इसे पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन फिर भी गेमर्स हमेशा फ्री फायर मैक्स के डायमंड्स को मुफ्त में हासिल करने की जुगाड़ में लगे रहते हैं.
फ्री फायर मैक्स में मिलेंगे फ्री डायमंड्स
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसा तरीका बताते हैं, जिसके जरिए आप एक भी रुपया खर्च किए बिना डायमंड्स जमा सकते हैं. दरअसल, फ्री फायर मैक्स में फ्री में डायमंड्स पाने का अभी सही समय है, क्योंकि 7 जून से फ्री फायर मैक्स के अगले अपडेट OB45 का एडवांस वर्ज़न रिलीज होने वाला है. इस एडवांस सर्वर के साथ Bug Hunter Program को भी शुरू किया जाएगा. आप इसके द्वारा मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं. आइए हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताते हैं.
दरअसल, गरेना अपने इस गेम फ्री फायर मैक्स में कोई भी नया अपडेट पेश करने से पहले उस अपडेट का एक एडवांस सर्वर पेश करती है. इस एडवांस सर्वर का एक्सेस कुछ चुनिंदा गेमर्स को मिलता है. गेमर्स आने वाले नए अपडेट के एडवांस सर्वर में गेम खेलकर आने वाले नए फीचर्स की जांच करते हैं. गरेना एडवांस सर्वर के साथ बग हंटर प्रोग्राम रिलीज़ करता है. इस प्रोग्राम के तहत गेमर्स को नए अपडेट के नए फीचर्स की कमियों को ढूंढना होता है. अगर गेमर्स नए अपडेट की कमियों की जानकारी गरेना को बग हंटर प्रोग्राम के तहत देते हैं, तो उन्हें 100 डायमंड्स मुफ्त दिए जाते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- इसके लिए गेमर्स को फ्री फायर मैक्स एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब गेमर्स को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने फ्री फायर मैक्स की आइडी में लॉगिन करना होगा.
- गेमर्स को अपनी आईडी में लॉगिन करने के बाद Bug Report नाम के एक सेक्शन में जाना होगा.
- अब गेमर्स को उस बग के बारे में रिपोर्ट करना होगा, जो उन्हें एडवांस सर्वर में पता लगाई है.
- उसके बाद गेमर्स को अपने फोन मॉडल और एडवांस सर्वर की UID देनी होगी. इसके अलावा गेमर्स को वीडियो लिंक भी डालनी होगी.
- अंत में गेमर्स को "Finish" बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी बग रिपोर्ट गरेना के पास चली जाएगी.
आप इसी जगह पर Bug History नाम के सेक्शन में जाकर बग्स की जानकारी देख सकते हैं.