Free Fire Emote Tips: अगर आप फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो आपको इमोट के बारे में बताते हैं. इस गेम में इमोट भी एक खास भूमिका होती है. आपको बता दें कि फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों एक की तरह के गेम हैं, जिसे गरेना ने डेवलप किया है. फ्री फायर मैक्स अपने पुराने वर्ज़न फ्री फायर का एक एडवांस वर्ज़न है. भारत में फ्री फायर सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है, लेकिन फ्री फायर मैक्स पर गेमर्स गेम खेल सकते हैं. इस कारण फ्री फायर की सेम आईडी से भारतीय गेमर्स फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और उन्हें इस एडवांस वर्ज़न में वो सारी सुविधाएं मिलती हैं, जो भारत के बाहर दूसरे देशों के गेमर्स को फ्री फायर में मिलती है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में इमोट के बारे में बताते हैं.


फ्री में कैसे पाएं इमोट्स?


आपको बता दें कि फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स में इमोट का एक बड़ा रोल होता है. इस कारण गेमर्स अपनी गेमिंग को बेहतर करने के लिए इमोट पाना चाहते हैं, लेकिन इसे पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं. डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करंसी होती है, जिसे पाने के लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. भारत के ज्यादातर गेमर्स किसी गेम के गेमिंग आइटम्स के लिए जल्दी पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं. ऐसे में वो गेमर्स इमोट कैसे पाएं. बता दें कि गरेना ने इमोट को मुफ्त में पाने के कुछ तरीके भी पेश किए हुए हैं. आइए हम आपको एक-एक कर इन खास तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनके जरिए आप मुफ्त में गेमिंग आइटम्स पा सकते हैं.


1. इवेंट्स में भाग लेकर


गरेना ने अपने इस गेम में निरंतर अंतराल पर कई खास इवेंट्स का आयोजन करता रहता है. इन इवेंट्स में गेमर्स भाग लेकर कई खास गेमिंग आइटम्स को मुफ्त में पा सकते हैं. हालांकि ये इवेंट्स सीमित समय के लिए आयोजित किए जाते हैं और इनमें भाग लेकर गेमर्स को कुछ गेमिंग टास्क को भी पूरा करना पड़ता है. ऐसे में आप फ्री फायर मैक्स में आने वाले तमाम इवेंट्स पर नज़र बनाकर रख सकते हैं और जिस इवेंट में इमोट का रिवॉर्ड मिलने वाला हो, उसमें भाग लेकर आप मुफ्त में इमोट पा सकते हैं.


2. रिडीम कोड का इस्तेमाल करके


गरेना अपने गेमर्स के लिए समय-समय पर रिडीम कोड्स भी जारी करता है. रिडीम कोड के जरिए गेमर्स को अलग-अलग दिन पर अलग-अलग गेमिंग आइटम्स का रिवॉर्ड्स मिलता है. इस तरीके से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को हमेशा रिडीम कोड का पता लगाते रहना होगा और उन्हें बार-बार क्लेम करने की कोशिश करती रहनी होगी. आप हमारी वेबसाइट पर हर रोज लेटेस्ट और वर्किंग रिडीम कोड की ख़बर पड़ सकते हैं, और इमोट को मुफ्त में पाने का मौका बना सकते हैं.


3. गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल करके


फ्री फायर मैक्स में मुफ्त में रिवॉर्ड्स पाने का तीसरा तरीका गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स भी है. इस तरीके से भी गेमर्स मुफ्त में इस गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं. दरअसल, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स के जरिए गेमर्स को कुछ सर्वे करने का डेली टास्क या मिशन्स दिया जाता है. इसे करने पर गेमर्स को क्रेडिट मिलता है और इन्हीं क्रेडिट को जमा करके गेमर्स बाद में इनके बदले डायमंड्स खरीद सकते हैं. डायमंड्स खरीदने के बाद गेमर्स उन्हीं डायमंड्स से इमोट भी खरीद सकते हैं. लिहाजा, इस तरीके से भी गेमर्स को मुफ्त में इमोट हासिल हो सकते हैं.


4. GTP ऐप्स का इस्तेमाल करके


जीटीपी साइट्स या ऐप्स में भी गेमर्स को कई तरह के टास्क को पूरा करने को कहा जाता है. उन टास्क को पूरा करने के बाद गेमर्स को गिफ्ट कार्ड और पीपल मनी मिलते हैं. इन गिफ्ट कार्ड या पीपल मनी के जरिए गेमर्स डायमंड्स खरीद सकते हैं और फिर उन डायमंड्स के जरिए इमोट्स को भी खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Free Fire Max की दुनिया में अज्जु भाई (Total Gaming) कौन है? जानें ID से लेकर स्टैट्स और सोशल मीडिया फोलॉअर्स तक सबकुछ