(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Free OTT: इन लोगों को Free में मिल रहा Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स
Airtel Postpaid Plans: एयरटेल के कुछ ऐसे पोस्टपेड प्लान्स है, जिनमें सभी प्रमुख ओटीटी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन एडिश्नल बेनिफिट्स के तौर पर दिया जा रहा है.
Free OTT Subscription: ओटीटी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar) सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं. कुछ लोग इन सभी का सब्सक्रिप्शन लेते हैं और इसके लिए रकम चूकते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ खास लोग फ्री (Free) में इन तीनों प्लेटफॉर्म्स की एक साल की मेंबरशिप का मजा ले सकते हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे आप भी इस ऑफर का फायदा सकते हैं? आइए जानते हैं.
इन लोगो को मिलेगा Free OTT सब्सक्रिप्शन
अगर आप एयरटेल (Airtel) का इस्तेमाल करते हैं तो आप नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar), तीनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के एक साल के सब्सक्रिप्शन का मुफ्त (Free) लाभ ले सकते है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
इन प्लान्स में पाएं फ्री ओटीटी एक्सेस
एयरटेल के कुछ ऐसे पोस्टपेड प्लान्स (Airtel Postpaid Plans) है, जिनमें सभी प्रमुख ओटीटी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन एडिश्नल बेनिफिट्स के तौर पर दिया जा रहा है. सबसे पहला प्लान 1,199 रुपये वाला है जो एक रेग्यूलर और दो एडिश्नल फैमिली ऐड-ऑन्स के साथ आता है. इस प्लान में 150GB का डेटा रोलोवर + हर दिन के लिए 100 sms और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. ये प्लान Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन के बेनिफ्ट्स के साथ आता है.
इसके बाद 1,599 रुपये वाला आता है. यह प्लान भी Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है. इस प्लान में 250GB का डेटा रोलोवर + एक रेग्युलर और तीन एडिश्नल फैमिली ऐड-ऑन्स + अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है. इन प्लान्स में Airtel Xstream के भी बेनिफिट्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें-
Snapchat यूजर्स को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस, दोनों कैमरे एक साथ कर पाएंगे इस्तेमाल
Reliance Industries AGM: Google के साथ मिलकर Jio तैयार करेगा सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स