Free Fire Max: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो आपको इसमें मिलने वाले रूम कार्ड के बारे में पता होगा. फ्री फायर मैक्स में गेमर्स को कभी-कभी रूम कार्ड का फायदा उठाने का मौका मिलता है. इस कार्ड के जरिए गेमर्स 12 घंटे तक रूम कार्ड का पूरा फायदा उठा सकते हैं. आपको बता दें कि आमतौर पर रूम कार्ड पाने के लिए गेमर्स को बहुत सारे डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं.
फ्री फायर मैक्स का मस्त इवेंट
डायमंड इस गेम की इन-गेम करंसी होती है, जिसे पाने के लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस वजह से अल्टीमेटली गेमर्स को रूम कार्ड पाने के लिए भी असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
हालांकि, इस गेम की डेवलपिंग कंपनी गरेना अपने गेमर्स के लिए कई खास तरह के इवेंट का आयोजन करती रहती है. इन इवेंट्स में गेमर्स को फ्री में डायमंड्स भी मिल जाते हैं और रूम कार्ड जैसे अन्य गेमिंग आइटम्स भी.
फ्री में मिलेगा रूम कार्ड
आजकल फ्री फायर मैक्स में एक ऐसा ही खास इवेंट चल रहा है, जिसमें हर गेमर्स को पास रोज एक रूम कार्ड जीतने का मौका मिल रहा है. गरेना का यह रूम कार्ड इवेंट 31 जुलाई 2024 तक चलने वाला है. इसका मतलब है कि गेमर्स अगले पांच दिनों तक इस शानदार इवेंट का फायदा उठा सकते हैं और रूम कार्ड जीत सकते हैं.
इस इवेंट की खास बात है कि इसमें गेमर्स को रूम कार्ड का एक्सेस लेने के लिए एक भी डायमंड खर्च नहीं करना पड़ेगा और ना ही कोई टास्क पूरा करना पड़ेगा. रूम कार्ड के अंदर गेमर्स प्राइवेट रूम बनाकर गेम खेलते हैं, जो एक शानदार अनुभव होता है.
रूम कार्ड क्लेम कैसे करें?
- रूम कार्ड को क्लेम करने के लिए गेमर्स को अपने मोबाइल फोन में फ्री फायर मैक्स का लेटेस्ट वर्ज़न खोलना होगा. अगर आपका फ्री फायर मैक्स लेटेस्ट वर्ज़न के साथ अपडेट नहीं हुआ है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री फायर मैक्स के अपने अकाउंट को अपडेट कर लें.
- फ्री फायर मैक्स खोलने के बाद गेमर्स को टॉप लेफ्ट साइड में इवेंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा.
- अब गेमर्स को एक्टिविटीज़ नाम के एक ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
- अब गेमर्स को स्क्रीन पर फ्री फायर मैक्स में चल रहे मौजूदा इवेंट्स की लिस्ट दिखाई देगी. आपको इनमें से Free Room Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको सामने जो स्क्रीन खुलेगी, उसमें दाईं ओर रूम कार्ड को क्लेम करने का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे क्लिक करके आप फ्री में रूम कार्ड का एक्सेस पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: