Nothing Phone 2a for free: कुछ साल पहले नथिंग नाम की एक नई स्मार्टफोन कंपनी ने ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन लॉन्च करके पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली. इस कंपनी ने बेहद कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है, और भारत में भी कंपनी अपने मार्केट को तेजी से बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसकी कदम में कंपनी ने भारतीय यूज़र्स के लिए अपने रेगुलर रेंज से कम रेंज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसका नाम Nothing Phone 2a है. 


5 मार्च को लॉन्च होगा फोन


आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कंपनी ने Nothing Phone 2 लॉन्च किया था, लेकिन अब उसी फोन का एक लाइट वर्ज़न यानी Nothing Phone 2a को लॉन्च करने वाली है. भारत में यह फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के जरिए कंपनी अपने ब्रांड को भारत में कई अलग-अलग तरीकों से प्रमोट कर रही है. उन्हीं में से एक तरीका 10 लकी यूज़र्स को मुफ्त में फोन देनी की घोषणा करना भी है.


दरअसल, नथिंग के सीईओ और फाउंडर कार्ल पीय ने इस फोन को लॉन्च करने और भारतीय यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट का यूज़रनेम Carl Pei से बदलकर Carl Bhai रख लिया है. इनके अलावा नथिंग के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने भी अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलकर Akis Bhai और Nothing India के एक्स हैंडल का नाम बदलकर Nothing India bhai कर दिया गया है. 


फ्री में कैसे मिलेगा Nothing Phone 2a?


भारत में ज्यादातर लोग एक-दूसरे को प्रेम भावना में भाई कहकर पुकारते हैं, जिनमें उनमें अपनापन दिखता है. इसी प्रेम भावनात्मक शब्द का इस्तेमाल करके नथिंग के मालिक ने एक गज़ब की रणनीति शुरू की है. नथिंग इंडिया भाई नाम आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए नथिंग ने ऐलान किया है कि, Carl Bhai की तरह यूज़र्स अपने एक्स यूज़रनेम में Bhai जोड़ें और Nothing India को टैग करके स्क्रीनशॉट शेयर करें. ऐसा करने वाले 10 लकी यूज़र्स को Nothing Phone 2a फ्री में मिलेगा. विजेताओं का ऐलान 1 मार्च 2024 को किया जाएगा.






ऐसे में अगर आप भी नथिंग कंपनी के इस अपकमिंग फोन को फ्री में पाना चाहते हैं, तो कंपनी द्वारा बताए गए इस आसान प्रोसेस को फॉलो करें और 1 मार्च तक का इंतजार करें.


यह भी पढ़ें: Nothing CEO ने Elon Musk को दिया भारत में पैसा कमाने का मंत्र, कहा- नाम बदलना पड़ेगा 'एलन भाई'