iPhone यूजर्स बैटरी लाइफ से हैं परेशान तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा
आईफोन में बैटरी की समस्या अक्सर देखने को मिलती है. लेकिन हम कुछ टिप्स आजमाकर आईफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स...
नई दिल्ली: एपल यूजर्स अक्सर आईफोन की बैटरी को लेकर शिकायत करते हैं. उनका कहना है कि आईफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. लेकिन कई ऐसे टिप्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आईफोन यूजर्स इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
1. आईफोन की बैटरी बचाने के लिए सेटिंग में जाकर ऑटो ब्राइटनेस को टर्न ऑर्न कर दें.
2. अगर हो सके तो मोबाइल की डाटा की जगह wifi का इस्तेमाल करे.
3. मोबाइल की सेटिंग में जाकर बैटरी पर टैप करके लो पावर मोड इनेबल करें
4. बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश टर्न ऑफ रखें.
5. इसे टर्न ऑफ करने के लिए Settings > General > Background App Refresh में जाकर Wi-Fi, Wi-Fi & Mobile Data सलेक्ट करें. बैटरी बचाने के लिए Background App Refresh को पूरी तरह बंद कर दें.
6. लोकेशन सर्विस को स्विच ऑफ करके बैटरी को बचाया जा सकता है.
7. इसे टर्न ऑफ करने के लिए लिए Settings > Privacy > Location Services में जाकर इसे टर्न ऑफ कर दें.
ये भी पढ़ें
जून में ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानें कीमत और फीचर्स मिड सेगमेंट में Motorola One Fusion+ की एंट्री, इस फोन को मिलेगी असली टक्कर