How to go viral on Instagram: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है. लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बहुत कम समय में लाखों करोड़ों व्यूज पा लेते हैं. आज इंस्टाग्राम पर वायरल होना युवाओं की चाहत बन चुका है. इंस्टाग्राम पर आपको कई ऐसे इनफ्लुएंसर्स मिल जाएंगे जो ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप कर लाखों रुपये कमा लेते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका कंटेट वायरल हो जाए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 


आप अक्सर देखते होंगे कि आप रोजाना कुछ-न-कुछ पोस्ट करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपकी रील या वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आते हैं. अपनी इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करना चाहते हैं तो कुछ तरीके अपना सकते हैं. 


इन टिप्स को अपनाएं


अपनी ऑडियंस को समझें (Know your audience): आपके लिए सबसे पहली चीज यह जानना जरूरी है कि आपकी ऑडियंस कौन है. इसके साथ ही आपको यह भी पता करना होगा कि आपकी ऑडियंस किस प्रकार का कंटेट देखना पसंद करते हैं. 


ट्रेंडिंग कंटेट पर ध्यान दें: अगर आप कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो यह भी जान लें कि उसमें ट्रेंडिग चीजें जरूर हो. जैसे अगर आप कोई पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो उसमें ट्रेंडिग हैशटेग्स इस्तेमाल करें. इससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों को दिखने की संभावना बढ़ जाती है. 


रोजाना पोस्ट करते रहें: अपनी ऑडियंस से जुड़े रहने के लिए आपके लिए यह जरूरी है कि रोजाना हाई-क्वालिटी कंटेट पोस्ट करते रहें.


बाकी क्रिएटर्स के साथ कोलैब: अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अन्य क्रिएटर्स के साथ कोलैब भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम पर एड कैंपेन की मदद ले सकते हैं. 


इन बातों का रखें ध्यान



  • Reels 90 सेकंड से कम समय की होनी चाहिए और उनमें फ़ुल-स्क्रीन (9:16) वर्टिकल आस्पेक्ट रेशियो होना चाहिए.

  • किसी थर्ड पार्टी के कॉपीराइट किए गए म्यूजिक, GIF, इंटरैक्टिव स्टिकर या कैमरा फ़िल्टर वाली Reels को बूस्ट नहीं किया जा सकता.

  • Facebook पर शेयर की गई Reels को बूस्ट नहीं किया जा सकता.


यह भी पढ़ें:-


अनजान कॉल्स कर रहे परेशान, बस कर लें ये छोटी सी सेटिंग, तुरंत मिलेगा छुटकारा