Samsung वीवो और Realme के स्मार्टफोन में कैसे छुपाए ऐप, ये रहा पूरा प्रोसेस
कुछ ऐप मौजूद हैं जो यूजर्स के लिए उपयोगी हैं. सबसे खराब बात यह है कि कुछ कंपनी आपको अपने स्मार्टफोन से इन अनवांटेड ऐप्स को हटाने की इजाजत नहीं देते हैं.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में एक चीज समान होती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं उन प्री-इंस्टॉल ऐप्स की जो आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में लोड होते हैं. हालांकि उनमें से कुछ डेली यूज के लिए काफी उपयोगी हैं, कुछ ऐप मौजूद हैं जो यूजर्स के लिए उपयोगी हैं. सबसे खराब बात यह है कि कुछ कंपनी आपको अपने स्मार्टफोन से इन अनवांटेड ऐप्स को हटाने की इजाजत नहीं देते हैं. तो आपको क्या करना चाहिए? खैर, एक तरीका है जिससे आप इसे अपने होम स्क्रीन और ऐप ड्रॉअर से हटा सकते हैं. ज्यादातर फोन बिल्ट-इन फीचर के साथ आते हैं जिसके जरिए आप ऐप्स को हाइड कर सकते हैं. यहां हम वो तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप ऐप्स को हाइड कर सकते हैं. तो, यहां बताया गया है कि आप सैमसंग, वीवो और रियलमी फोन में ऐप्स कैसे छिपा सकते हैं.
सैमसंग के फोन में ऐसे छिपाएं ऐप
- अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर ऐप ड्रॉअर ओपन करें और टॉप-राइट कॉर्नर पर थ्री-डॉट पर टैप करें.
- वहां आपको होम स्क्रीन सेटिंग्स के ऑप्शन दिखाई देंगे. उस पर टैप करें.
- अब, लिस्ट से 'हाइड ऐप' ऑप्शन सर्च करें.
- अब उन ऐप्स को सिलेक्ट करें जिन्हें आप लिस्ट से छिपाना चाहते हैं और बस 'अप्लाई' बटन पर टैप करें. अब ऐप्स मैन स्क्रीन से छिपे रहेंगे.
वीवो के फोन में कैसे छिपाएं ऐप
- अपने वीवो स्मार्टफोन पर सेटिंग मेनू ओपन करें और फेस एंड पासवर्ड सेक्शन में जाएं.
- अब प्राइवेसी और ऐप एन्क्रिप्शन सेटिंग्स पर क्लिक करें.
- आपको Hide App मिल जाएगा. इसे चालू करने के लिए उस पर टैप करें.
- अब उन ऐप को सिलेक्ट करें जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन से छिपाना चाहते हैं.
- सिलेक्ट करने के बाद अप्लाई पर टैप करें. अब वह ऐप छिप जाएंगे जिन्हें आपने सिलेक्ट किया था.
रीयलमी के फोन में कैसे छिपाएं ऐप
- सबसे पहले सेटिंग्स ओपन करें और सिक्योरिटी सेक्शन पर जाएं.
- ऐप लॉक सर्च करें. आपको ऐप लॉक के लिए पासकोड बनाने के लिए कहा जाएगा.
- एक बार हो जाने के बाद आप सिक्योरिटी और फिर ऐप एन्क्रिप्शन पर जा सकते हैं.
- पासकोड दर्ज करें और वह एप्लिकेशन सिलेक्ट करें जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं. फिर होम स्क्रीन आइकन छुपाएं इनेबल करें.
- फिर आपको ऐप के लिए एक एक्सेस नंबर सेट करना होगा जो '#' के साथ खत्म होना चाहिए. एक बार यह पूरा हो जाने पर, एक मैसेज आएगा
“Hide Home Screen Icons, Don’t Display in Recent Tasks & Don’t Display Notifications”
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंश्योरेंस क्या होता है और कहां से अपने फोन का करा सकते हैं बीमा, जानिए
यह भी पढ़ें: क्या है व्हाट्सऐप का Code Verify फीचर और कैसे यूजर्स को करता है प्रोटेक्ट, जानिए