(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ChatGPT पर छिपाना चाहते हैं अपनी पर्सनल चैट्स? डिलीट किए बिना ऐसे हो जाएगा ये काम
ChatGPT: चैट जीपीटी को आप वेबसाइट, एंड्रॉइड और iPhone में एक्सेस कर इससे कुछ भी सवाल जवाब कर सकते हैं. अपने चैट्स को चैट जीपीटी में औरों से कैसे आप छिपा सकते हैं, इस बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं.
Hide Chats on ChatGPT: चैट जीपीटी का इस्तेमाल अगर आपने किया है तो आप ये जरूर जानते होंगे कि ये चैटबॉट किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है. प्लस सब्सक्राइबर्स को ये चैटबॉट अप-टू-डेट जानकारी देता है. आज हम आपको ये बताएंगे कि आप कैसे चैट जीपीटी में अपनी चैट्स को औरों से छिपा सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम सेंसटिव या कुछ पर्सनल टॉपिक पर सर्च कर रहे होते हैं, ऐसे में हम नहीं चाहते कि इसे कोई और देखे. इससे बचने के लिए ज्यादातर लोग अपनी चैट्स को डिलीट करना सही समझते हैं या फिर इसे डिसेबल कर देते हैं. हालांकि इसके अलावा भी एक तरीका है जिसके जरिए आप अपनी चैट्स को छिपा सकते हैं.
वेब पर ऐसे छिपाएं अपनी चैट्स
वेबसाइट पर अपनी चैट्स को छिपाने के लिए आप Archive का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी भी कन्वर्सेशन को आर्काइव करने के लिए आपको लेफ्ट साइड पर दिख रहे चैट पैनल पर जाना है और उस चैट पर जाना है जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं. यहां आपको एक बॉक्स-सा आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक कर लें. ऐसा करते ही आपकी चैट्स आर्काइव हो जाएंगी.
iPhone में ऐसे करें
आईफोन में भी चैट्स को आर्काइव करने का तरीका एकदम सिंपल है. इसके लिए आपको चैट्स को लेफ्ट स्वाइप करना है. इसके बाद आपको आर्काइव का आइकॉन दिखेगा. इसपर क्लिक करते ही आपकी चैट्स आर्काइव हो जाएंगी. एंड्रॉइड में फिलहाल ये सुविधा उपलब्ध नहीं है. हालांकि ओपन एआई ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा है कि कंपनी जल्द इस सुविधा को ऐप में देगी.
आर्काइव चैट्स को वापस कैसे देखें?
आर्काइव चैट्स को वापस देखने के लिए आपको सेटिंग में जाना है. यहां आपको आर्काइव चैट्स का ऑप्शन मिलेगा, इसमें से आप जिस भी चैट्स को देखना चाहते हैं उसे देख और वापस अनआर्काइव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Redmi के इस 200MP कैमरे वाले फोन की आज से शुरू हुई सेल, पहले दिन ही मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट