माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं. कई तो ऐसे होते हैं कि जिनकी तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता है. अक्सर हम ट्विटर पर कुछ पोस्ट करते हैं और चाहते हैं कि उस पर किए गए कमेंट कोई दूसरा न देखे. ट्विटर आपको इसकी सुविधा देता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पोस्ट पर किए गए कमेंट हाइड हो जाएं तो हम आपको इसकी ट्रिक बता रहे हैं. इससे कोई दूसरा आपके कमेंट नहीं देख सकेगा. आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में. 


Twitter पर ऐसे हाइड करें कमेंट


ट्विटर पर कमेंट हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको उस कमेंट पर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा, जिसे आप हाइड करना चाहते हैं. 
इसके बाद हाइड रिप्लाई को सलेक्ट करके कंफर्म पर क्लिक कर दें. 
अगर आप अपने हिडन रिप्लाई देखना चाहते हैं तो आपको हिडन रिप्लाई आइकन पर जाएं, जो कि आपको ओरिजनल ट्वीट में सबसे नीचे दिखाई देगा. 
ट्वीट करने वाला हिडन रिप्लाई आइकन के जरिए रिप्लाई को अनहाइड भी कर सकेगा. 


ये भी हैं ऑप्शंस
ट्वीट करते वक्त आपको नीचे की तरफ Everyone Can Reply का ऑप्शन मिलेगा. 
यहां आपको Everyone, People you Follow और Only people you mention के ऑप्शन मिलेंगे.
अगर आप यहां Everyone का ऑप्शन सलेक्ट करेंगे तो हर कोई आपके ट्वीट पर कंमेंट कर सकेगा. 
इसके अलावा अगर आप People You Follow के ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं तो वही लोग कमेंट कर पाएंगे जो आपको फॉलो करते हैं. 
वहीं अगर आप तीसरे ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं तो वही लोग कमेंट कर पाएंगे जिन्हें आप मेंशन करेंगे. 
अगर आप तीनों में से किसी भी ऑप्शन चुनते हैं तो कमेंट ऑफ किए जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


RTO की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ऐसे ठग रहे शातिर चोर, इनसे बचने का ये है तरीका


Tips: Gmail में ऐसे शेड्यूल कर सकते हैं E-Mail, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस