जब से व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए हैं उसके बाद से लाखों यूजर्स दूसरे मैसेजिंग एप्स की ओर स्विच कर रहे हैं. व्हाट्सऐप के बाद टेलीग्राम ऐप यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आया है. लेकिन व्हाट्सऐप से टेलीग्राम पर आने वाले और दूसरे नए यूजर्स भी टेलीग्राम के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स को लेकर काफी अलर्ट हैं.
व्हाट्सऐप में एक फीचर है जिससे आप लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं. लेकिन अगर आप टेलीग्राम में ये फीचर चाहते हैं तो बस कुछ स्टेप्स फॉलो कर टेलीग्राम में भी लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं. इस फीचर को जानने के बाद सबसे आखिर में कब टेलीग्राम ओपन किया या कोई चैट की... ये स्टेटस किसी को पता नहीं चलेगा.
टेलीग्राम में लास्ट सीन को हाइड करने का तरीका:
- टेलीग्राम के ऐप को ओपन करें और मेन्यू में जाएं.
- इसके बाद टेलीग्राम के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.
- इसके बाद लास्ट सीन एंड ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसमें आपको लास्ट सीन एवरीबडी, माय कॉन्टेक्ट और नोबडी का ऑप्शन दिखेगा.
- इसमें चाहें तो आप नोबडी के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं, जिसके बाद आपका ऑनलाइन स्टेटस किसी को नहीं दिखेगा. इससे आपके लास्ट सीन स्टेटस के बारे में किसी को पता नहीं चलेगा.
- अगर आप कुछ लोगों को या सेलेक्टिव कॉन्टेक्ट को अपना लास्ट सीन दिखाना चाहते हैं तो उन नाम को माय कॉन्टेक्ट में से सलेक्ट कर सकते हैं.