(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Instagram Tips: इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को बिना डिलीट किए कैसे छुपाएं? जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका
Instagram हमें कई तरह के फीचर उपलब्ध करवाता है, जिनमें कई प्राइवेसी से जुड़े भी हैं. यहां जानें कि अगर आप फॉलोवर्स को अपनी पोस्ट नहीं दिखाना चाहते हैं उसे बिना डिलीट किए कैसे हाइड करें.
How To Hide Post On Instagram: इंस्टाग्राम अब सभी का पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है. लॉन्च के बाद से इस ऐप को भारी पॉपुलेरिटी मिली है. अक्टूबर 2021 में भारत सबसे अधिक इंस्टाग्राम यूजर (Instagram Users) वाले देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर था. फोटो-शेयरिंग ऐप के लेटेस्ट फीचर्स ने इसे और अधिक यूजर फ्रेंडली बना दिया है. हम जानते हैं कि इंटाग्राम (Instagram) हमें फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ शॉर्ट-वीडियो बनाने, लाइव होने और वीडियो-कॉलिंग करने की सुविधा देता है.
साथ ही, इंस्टाग्राम पर कुछ इन-बिल्ट फीचर्स हैं जो हमें बहुत मदद करते हैं. जैसे, कोई भेजे गए मैसेज को हटा सकता है, कुछ लोगों के लिए स्टोरी छिपा सकता है या पसंदीदा लोगों के साथ भी स्टोरी शेयर कर सकता है, लेकिन कई लोग ये जानना चाहते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को बिना डिलीट किए कैसे हाइड यानि छुपाया जा सकता है.
इंस्टाग्राम पोस्ट को बिना डिलीट किए कैसे हाइड करें?
कभी-कभी हो सकता है कि आप अपने किसी खास पोस्ट को अपने फॉलोअर्स को दिखाना न चाहें, ऐसे में यह टिप आपकी मदद करेगी. किसी भी पोस्ट को छुपाने को 'आर्काइव पोस्ट' के नाम से भी जाना जाता है. ऐप के भीतर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे छिपाएं इस बारे में यहां स्टेप-बाई स्टेप यहां जानें.
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं.
स्टेप 2: अब किसी भी पोस्ट को सिलेक्ट करें जिसे आप अपने फैंस से छुपाना चाहते हैं.
स्टेप 3: अपनी पोस्ट के ऊपरी दाएं कोने में स्थित थ्री डोट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आप 'आर्काइव' विकल्प देख सकते हैं.
स्टेप 5: अंत में अपने अकाउंट से पोस्ट को छुपाने के लिए इस पर क्लिक करें.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे अनआर्काइव करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप खोलना होगा और फिर अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब ऊपर दाएं कोने पर रखी गई थ्री डोट पर टैप करें.
स्टेप 3: फिर 'आर्काइव' ऑप्शन पर क्लिक करें और आप उस पोस्ट को देख सकते हैं जिसे आपने पहले छुपाया था.
स्टेप 4: उसके बाद आपको अपना पोस्ट ओपन करना होगा और थ्री-डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 5: 'प्रोफाइल पर दिखाया गया' नाम का एक विकल्प होगा.
स्टेप 6: अंत में, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पोस्ट को वापस पाने के लिए उस ऑप्शन पर टैप करें. अगर आप पोस्ट को परमानेंट रूप से हटाना चाहते हैं, तो 'प्रोफाइल पर दिखाएं' ऑप्शन के नीचे स्थित 'हटाएं' विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इसके अलावा इंस्टाग्राम हमें लाइक काउंट को छिपाने की भी अनुमति देता है. इससे आपके फॉलोअर्स को आपकी पोस्ट पर लाइक्स नजर नहीं आएंगे. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए किसी भी पोस्ट को ओपन करें और फिर थ्री-डॉट ऑप्शन पर टैप करें. अब, अपनी फेवरेट पोस्ट को छिपाने के लिए 'Hide like count' ऑप्शन पर क्लिक करें. साथ ही, आप अपनी पोस्ट पर कमेंट को भी हाइड या ऑफ कर सकते हैं.