Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को कैसे छिपाएं? जानिए ये आसान तरीका
How To Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप ने आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिससे आप गैर-जरूरी चैट को छिपा सकते हैं.
WhatsApp Tips: बड़ी संख्या में एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं. उम्मीद है कि ऐसे लोगों में आप भी शामिल होंगे. ऐसे में अगर जानना चाह रहे हैं कि क्या आप व्हाट्सऐप के फ्रंट इंटरफेस से अपनी चैट को छिपा सकते हैं या नहीं, तो इसकी जवाब है- हां, आप अपनी व्हाट्सऐप चैट को उसके मेन इंटरफेस से छिपा सकते हैं. लेकिन, अब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है, कैसे व्हाट्सऐप चैट को छिपाया जा सकता है.
दरअसल, व्हाट्सऐप ने आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिससे आप गैर-जरूरी चैट को छिपा सकते हैं. दरअसल, पहले जब भी WhatsApp पर आर्काइव किए गए नंबर पर कोई मैसेज आता था, तो आर्काइव्ड चैट आमतौर पर व्हाट्सऐप में सबसे ऊपर दिखाई देती थी लेकिन इस नए फीचर से ऐसा नहीं होगा. आर्काइव्ड चैट, आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर के अंदर ही रहेगी, मेन चैट में ऊपर नहीं आएगी.
व्हाट्सऐप ने कहा, "हमने पता चला कि उपयोगकर्ता चाहते हैं कि कोई नया मैसेज आने पर उनके आर्काइव्ड मैसेज मुख्य चैट लिस्ट में वापस जाने के बजाय, आर्काइव्ड चैट फोल्डर में ही छिपे रहें. नई आर्काइव्ड चैट सेटिंग्स का मतलब है कि कोई भी मैसेज थ्रेड, जो आर्काइव किया गया है, वह आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर में रहेगा, भले ही उस थ्रेड पर एक नया मैसेज भेजा गया हो.”
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?
अपने व्हाट्सएप खोलें.
उस चैट को टैप करें और होल्ड करके रखें, जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं.
अब आप देखेंगे कि ऊपर की ओर आर्काइव बटन बनकर आ जाएगा.
चुनी हुई चैट को आर्काइव करने के लिए बटन पर टैप करें.
ऐसे में आप सभी चैट को आर्काइव कर सकते हैं.
इसके लिए चैट पर टैप करना होगा.
फिर More Options पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाना होगा.
अब चैट्स> चैट हिस्ट्री> आर्काइव ऑल चैट्स पर टैप करें.
ये भी पढ़ें-
Best Recharge Plan: अब अचानक मोबाइल डेटा खत्म होने पर रीचार्ज के लिए नो टेंशन, Jio दे रहा डेटा लोन
iPhone 14 Features: आईफोन 14 सीरीज में हो सकता है USB-C पोर्ट, कई रिपोर्ट्स से तेज हुईं अटकलें