Apple iPhone के टॉप मॉडल केवल 15 हजार में! कंपनी ने बताई असली प्रोडक्ट की पहचान, खरीदने से पहले रखें ध्यान
iPhone बनाने वाली एप्पल की कंपनी ने एक एक्सपर्ट टीम का गठन किया है. इस टीम का काम होगा नकली प्रोडक्ट की पहचान करना व साथ ही टीम नकली प्रोडक्ट्स बेचने वाले वेंडर्स पर लीगल एक्शन भी लेगी.
Fake iPhone: आज दुनिया भर में यूजर्स सिर्फ आईफोन ही खरीदना चाहते हैं, जिसका कारण यह है की एप्पल का यह प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय है और साथ ही कुछ लोगो का शोक भी है. मगर जैसा की आप सभी जानते हैं आइफोन की कीमत दूसरे smartphones से ज्यादा है जिस वजह से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मजबूरी में आईफोन की जगह कोई अन्य स्मार्टफोन खरीदना पड़ता है. इसका परिणाम यह होता है की यूजर्स (users) यूज़्ड iPhone या फिर सस्ते दामों में आइफोन खरीदना चाहते हैं. इसी बात का फायदा कुछ सेलर्स उठाना शुरू कर देते हैं. कह सकते हैं की काम दामों में ये यूजर्स को नकली प्रोडक्ट बेचना शुरू कर देते हैं.
इसी से जुड़ी एक खबर सामने आई है की कुछ सेलर्स आईफोन को सिर्फ 15 हजार में लोगों को बेच रहे हैं. दरअसल इस तरह के सेलर्स एक स्कैम चला रहे होते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ताकि कहीं आप भी इस स्कैम का हिस्सा न बन जाएं.
जानिए iPhone स्कैम के बारे में
जैसे की हमने बताया कि कुछ सेलर्स सस्ते दामों में आईफोन मुहैया करा रहे हैं. या कोई आपसे कहे कि 15 हजार में आपको इसका टॉप मॉडल मिल जाएगा तो आपको लग रहा होगा की ये तो अच्छी बात है, मगर ऐसा नहीं है. यह एक स्कैम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दरअसल नकली आईफोन होते हैं. यह बाहर से तो बिलकुल ओरिजनल लगते हैं, देखकर बिल्कुल अंदाजा लगाना नामुमकिन है की फर्जी प्रोडक्ट हैं . अर्थात् हम आपको इसी के बारे में सतर्क करना चाहते हैं.
दरअसल आज कल सोशल मीडिया (social media) ka ज़माना है और फेसबुक मार्केट प्लेस का इस्तेमाल इस तरह के आइफोन बेचने में किया जा रहा है. इस प्लेटफार्म पे आपको आइफोन खरीदने के लिए आपको केवल 10 हजार से 15 हजार रुपये खर्च करने होते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि ये आइफोन काफी घटिया क्वालिटी के होते हैं. दरअसल ये क्लोन स्मार्टफोन होते हैं जो दिखने में आइफोन जैसे होते है लेकिन अंदर से ये घटिया होते हैं.
LinkdIn यूजर्स हो जाएं सावधान, आप बन सकते हैं स्कैमर्स का शिकार, यहां जानें बचने का तरीका
Facebook को गेमिंग में हाथ लगी निराशा, मायूस होकर Game Streaming App के लिए लिया यह फैसला