WhatsApp Tips: दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स वॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं. वॉट्सएप एक तरफ परिवार और दोस्तों से जोड़ता है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो वॉट्सएप पर आपको परेशान करते हैं या कर सकते हैं. कुछ लोग ऐसे लोगों को डायरेक्ट ब्लॉक कर देते हैं, लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हम चाहकर भी किसी वजह से उन लोगों को ब्लॉक नहीं कर पाते हैं. ऐसे में, हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं. यह ट्रिक अनचाहे मैसेज से छुटकारा दिलाने में आपके काफी काम आ सकती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
अनचाहे मैसेज से छुटकारा दिलाने वाले ट्रिक
वॉट्सएप अपने यूजर्स को चैट्स को आर्काइव करने का ऑप्शन देता है. पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप किसी आर्काइव्ड चैट के मैसेज या कॉल करने पर अलर्ट देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब अलर्ट नहीं मिलता है. अभी हाल ही में आए लेटेस्ट अपडेट के बाद, वॉट्सऐप आर्काइव की गई चैट से आने वाले सभी नेटिफिकेशंस को म्यूट कर देता है. इससे आर्काइव हुई चैट से आपको फालतू नोटिफिकेशन नहीं मिल पाते हैं. आइये वॉट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट को आर्काइव करने का प्रोसेस जानते हैं.
चैट आर्काइव करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से वॉट्सऐप ऐप को अपडेट कर लें.
- अब ऐप ओपन करें
- अब उस कंटेंट को सर्च करें, जिससे आप बचना चाहते हैं.
- फिर कॉन्टेक्ट पर लॉन्ग प्रेस करें.
- अब आर्काइव पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद वो कॉन्टेक्ट आर्काइव सेक्शन में पहुंच जायेगा, यह कॉन्टैक्ट आर्काइव में तब तक रहेगा, जब तक आप इसे अनआर्काइव ना कर दें.
म्यूट करना भी है समाधान
इसके अलावा, एक और तरीका है जिससे वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को बिना ब्लॉक किए शांत कर सकते है. इसके लिए आपको उनको म्यूट करना होगा. आइये इसका प्रोसेस जानते हैं.
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें.
- अब उस पार्टिकुलर कॉन्टैक्ट पर लॉन्ग प्रेस करें.
- फिर म्यूट विकल्प पर क्लिक कर दें.
यह भी पढ़ें: अब नहीं होंगे फालतू मेल से परेशान? यहां जानें जीमेल में किसी ईमेल एड्रेस को ब्लॉक करने का तरीका