आपके पास है 5G फोन लेकिन नहीं मिल रही सुपरफास्ट स्पीड? तुरंत कर लें ये जरूरी काम
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, लेकिन कई उपयोगकर्ताओं को 5G स्पीड नहीं मिल रही है. सुनिश्चित करें कि आपके फ़ोन में 5G सिग्नल है और आप पूरी नेटवर्क कवरेज प्राप्त कर रहे हैं.
![आपके पास है 5G फोन लेकिन नहीं मिल रही सुपरफास्ट स्पीड? तुरंत कर लें ये जरूरी काम How to Increase 5g Speed in 5g phone follow these easy steps tech tips आपके पास है 5G फोन लेकिन नहीं मिल रही सुपरफास्ट स्पीड? तुरंत कर लें ये जरूरी काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/ad5784d45cec8c4649eae8bec53c20cb1717862942034208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tips to Increase 5G Phone Internet Speed: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में आज आपको हर सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा. इसी के साथ भारत में कई कंपनियों की तरफ से अनलिमिटेड 5G का फायदा दिया जा रहा है. रिलायंस Jio और Airtel अपने एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G का लुत्फ़ उठाने को मिल रहा है. लेकिन इसी के साथ साथ कई यूजर्स की शिकायत हैं कि उन्हें 5G फ़ोन खरीदने के बाद भी 5G स्पीड नहीं मिल रही है. अगर आप भी ऐसी ही दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो जानें कि आप इसे कैसे सही कर सकते हैं.
अपने फोन में सबसे पहले Signal चेक कर लें. जैसे ही आपका फोन 5G नेटवर्क से जुड़ता है तो आपको 5G आइकॉन दिखाई देने लग जाता है. इसके बाद नेटवर्क बार भी देख लें कि आपको पूरी नेटवर्क कवरेज मिल भी रही है या नहीं. क्योंकि इंटरनेट की स्पीड यूजर्स को मिल रहे नेटवर्क्स पर भी निर्भर होती है. आप ऐसी जगह पर रहकर ही इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड चेक करें, जहां पर अच्छी कनेक्टिविटी मिलती हो. इसके अलावा अगर कभी इंटरनेट वहां पर भी न काम कर रहा हो जहां पर आम तोर पर अच्छी कनेक्टिविटी होती है, तो उसी समय फोन को Airplane Mode पर डालकर हटा लें. इससे नेटवर्क कनेक्शन रिफ्रेश हो जाता है.
फोन का नेटवर्क सेटिंग करें चेक
इसी के साथ फोन की नेटवर्क सेटिंग्स भी चेक कर लें कि आपके फोन में 5G कनेक्टिविटी का ऑप्शन इनेबल है या नहीं. इसे देखना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके बिना आपका 5G नेटवर्क से कनेक्ट ही नहीं होगा. इसके लिए आपको नेटवर्क सेटिंग्स में जा कर Network Mode में 5G/4G/3G (Auto) का ऑप्शन दिखेगा तो उसे चुन लें. इसके बाद आपको अपने डिवाइस में बेहतर कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी.
फोन को रखें अपडेट
साथ ही अपने डिवाइस को Updated रखें, क्योंकि बहुत से डिवाइस में आपको Out of the Box 5G का सपोर्ट नहीं मिलता, और यह Updates के जरिये बाद में फोन में इनेबल किया जाता है. इसलिए अगर नेटवर्क में किसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो अच्छा रहेगा कि अपने फ़ोन को अपडेट कर लें.
सही ना होने पर करें ये काम
अगर इतना सब करने के बाद भी Internet स्पीड में कोई इज़ाफ़ा न हो तो सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करें और अगर जरूरत हो तो उनसे नए सिम की मांग करें. इसे की साथ दूसरे डिवाइस को मिल रही 5G स्पीड भी उस एरिया में चेक कर लें क्योंकि कभी कभी समस्या डिवाइस में नहीं होती, किसी किसी क्षेत्र में नेटवर्क टावर की कमी या फिर ज्यादा यूजर्स होने की वजह से स्पीड कम मिलती है.
ये भी पढ़ें-
गर्मियों में AC को कितने घंटे बाद कर देना चाहिए? आग लगने से पहले जानना जरूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)