Instagram पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं? फॉलो करे ये 4 आसान स्टेप्स
Instagram Tips: आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो जाएं और लोग और आपकी पोस्ट को खूब लाइक करें तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे आसानी से अपने फॉलोअर्स और लाइक्स बूस्ट कर सकते हैं.
How to Increase Likes and Followers on Instagram: अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते हैं और फेमस होने के लिए लाखों फॉलोअर्स चाहते हैं तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है. आजकल कई इंफ्लुएंसर्स ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम पर फेमस हैं और अपने कंटेट के जरिए लाखों कमा रहे हैं. ऐसे ही अगर आप भी चाहते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो जाएं और लोग आपकी पोस्ट को खूब लाइक करें तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे आसानी से अपने फॉलोअर्स और लाइक्स बूस्ट कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम का proffesional मोड ऑन करें
इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर अकाउंट टाइप चेंज करें. ये करने के बाद आपको सारे बेनिफिटस यूज़ कर पाएंगे. ये फीचर्स आपके इंस्टाग्राम पर क्रिएटर मोड भी ऑन कर देता है, जिससे आप इंस्टाग्राम insights भी देख सकते हैं और आप अपनी प्रोफइल को भी ट्रैक कर सकते हैं.
फ़ॉलोअर्स और लाइक्स के लिए फॉलो करे ये स्टेप्स
- जो पोस्ट बूस्ट करनी है उस पर जाएं .
- पोस्ट को सिलेक्ट करें और बेस्ट पोस्ट के ऑप्शन पर जाएं.
- अपनी ऑडियंस को सिलेक्ट करें. ये स्टेप फॉलो करते हुए ध्यान रखें कि आप अपने कंटेंट से रिलेटेड ही ऑडियंस को सिलेक्ट करें.
- इसके बाद बजट और duration अपने हिसाब से choose करें.
- पैमेंट की सीमा सेट करें और आगे बढ़ें.
- ऐड रिव्यू करें. सभी ऑप्शन एक बार फिर से चेक करें फिर पोस्ट बूस्ट पर टैप करें.
- अब आपकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर बूस्ट हो गयी है.
ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप देखेंगे की आपकी पोस्ट पर डेली लिमिट के अकॉर्डिंग लाइक्स और फॉलोअर्स आने लग जाएंगे और तेजी से आपके भी लाइक्स और फॉलोवर्स influencer की तरह बढ़ जाएंगे.
ये भी पढ़े: आपके iPhone में Apple iOS 18 काम करेगा या नहीं? डाउनलोड करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें