अमेरिकी टेक जाएंट Apple ने अपने डिवाइसेज के लिए नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर iOS 15 का अपडेट रोलआउट कर दिया है. इसे iPhones के लिए अवेलेबल करवा दिया गया है. इस अपडेट को इस साल जून में लाया गया था. वहीं iOS 15 के पब्लिक वर्जन आईफोन लवर्स को एक से एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. लेकिन सवाल ये है कि इसे इंस्टॉल कैसे किया जाए और ये आईफोन के कौन-कौनसे मॉडल्स पर सपोर्ट करेगा. आइए जानते हैं.


ऐसे करें इंस्टॉल
iPhone में iOS 15 इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले डिवाइस की Settings में जाएं.
यहां अब General पर जाकर क्लिक करें. 
लेटेस्ट वर्जन मिलने पर Software Update पर क्लिक करें.
अब आपका सॉफ्टवेयर अपडेट होने लगेगा. 


इन डिवाइस में करेगा सपोर्ट


Apple iPhone 12 Series
iOS 15 Apple iPhone 12 सीरीज के iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को सपोर्ट करेगा. इस सीरीज को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. 


Apple iPhone XR, XS and XS Max
इसके अलावा Apple XS सीरीज के यूजर्स भी इस अपडेट का इंस्टॉल कर सकते हैं. इनमें iPhone XR, XS और XS Max शामिल हैं. इनमें नया अपडेट इंस्टॉल करके यूजर्स नए फीचर्स का लुत्फ ले सकते हैं.


Apple iPhone X
साथ ही साथ Apple iPhone X में भी इसे इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके अलावा iPhone 8 सीरीज में भी ये इंस्टॉल किया जा सकता है. यही नहीं iOS 15 को iPhone 7 और iPhone 7 Plus यूजर्स भी इंस्टॉल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Apple iPhone 13 सीरीज पर 40 हजार रुपये तक देना होगा टैक्स, स्मार्टफोन महंगे होने के ये हैं कारण


Apple iPhone 13 के प्री ऑर्डर Forcast से ऑनलाइन स्टोर क्रैश, जानें पूरी डिटेल्स