Hidden Camera : कई बार होटल के हिडन कैमरे से रिकॉर्डिंग करने के मामले सामने आते रहते हैं. अभी हाल ही में एक होटल के कमरे का मामला सामने आया जिसमें छिपे कैमरे से रिकॉर्डिंग की जाती थी. इस मामले की पुलिस ने पूरी कार्यवाही की और दो लोगों को हिरासत में भी लिया था. होटल के इन लोगों पर होटल में ठहरे मेहमानों से जबरन वसूली करने के इरादे से वीडियो उसे करने का जुर्म सामने आया था.


पुलिस के मुताबिक होटल के कमरे में कैमरा लगाने से पहले उस कमरे को बुक कराया था. साथ ही इस बात का भी दावा किया गया कि कैमरा इतना हिडन था कि हाउसकीपिंग स्टाफ को भी इसका पता नहीं चल पाया था. हिडन कैमरा को लेकर इस तरह के कई मामले सामने आते है इसलिए जरूरी है की जब कभी आप होटल में ठहरें तो कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि ऐसी किसी भी स्थिति से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं..


कमरे का टीवी जांच लें


होटल के कमरे में टीवी मौजूद तो होता ही है जिसका फायदा कैमरा सेट करने के लिए उठाया जा सकता है. दरअसल सिग्नल और ट्रांसमिशन के लिए टीवी और सेट-टॉप बॉक्स की लाइट  दिखती रहती है जहां कैमरा आसानी से छुपाया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि इस परिदृश्य में कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे पाएगा. अतः इसको चेक करने के लिए आप स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट का उपयोग कर सकते हैं, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि अगर आपको टीवी और सेट-टॉप बॉक्स में नीली या बैंगनी रंग की लाइट दिखाई देती है, तो आपको और सावधानी रखने की जरूरत होती है.


टू-वे मिरर टेस्ट करना ना भूलें


जैसे ही आप कमरा लेते हैं तो जरूरी है कि आप उस कमरे की अलमारी, बाथरूम और रूम में लगे सभी शीशों को ठीक प्रकार से चेक कर लें क्योंकि कई बार अपराधी लोग शीशे के पीछे या इनके आसपास कैमरा छिपाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप टू-वे मिरर टेस्ट जरूर करें. टू-वे मिरर टेस्ट बेहद आसान है जिसमें आपको अपनी फिंगर को शीशे पर रखना होता है और यह देखना होता है कि आपकी फिंगर और उसके प्रतिबिंब के बीच गैप दिख रहा है या नहीं. अगर गैप होता है तो यह सामान्य शीशा है और अगर आपकी उंगली और उसका प्रतिबिंब कोई गैप नहीं है यानी वह एकदम चिपके हुए हैं तो यह टू-वे मिरर है. इसका मतलब यह हुआ कि आपको शीशे के पीछे से भी कोई देख सकता है. 


सजावटी वस्तुओं में करें हिडन कैमरा चेक


कैमरे आमतौर पर कमरे की सजावट में ही छुपाए जाते हैं. उदाहरण के लिए कैमरा, स्पीकर, अलार्म घड़ी या किसी अन्य कमरे की सजावट में हाइड हो सकता है. इस मामले में आपको कमरे में रखी गई वस्तुओं को बहुत सावधानी से चेक करना चाहिए. कमरे की साज-सज्जा के अलावा, आपको अपने टीवी और सेट-टॉप बॉक्स को भी चेक कर लेना चाहिए.
कमरे के अन्य स्थानों को भी जांच लें


होटल के कमरे में मौजूद आपको पावर सॉकेट, हेयर ड्रायर और फायर अलार्म जैसी वस्तुओं की भी जांच करनी चाहिए. इस सभी वस्तुओं और इस प्रकार की जगहों पर भी हिडन कैमरा मौजूद हो सकता है. साथ ही बाथरूम के शॉवर को भी चेक करें, कई बार उसमें भी कैमरा छिपा होता है. आप लाइट बंद करके भी नाइट विजन कैमरा चेक कर सकते हैं, दरअसल कैमरा लाइट इमिट करता है जिससे आप सरलता से कैमरा सर्च कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


आप अपने आधार कार्ड पर लगा सकते हैं लॉक, जानें इसके फायदे और तरीका