WhatsApp Latest News: कई पार्टिसिपेंट्स के साथ एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाना कठिन काम हो सकता है, खासकर जब आपके स्मार्टफोन में सभी कॉन्टैक्ट नंबर न हों. इस समस्या के साथ यूजर्स की मदद करने के लिए, फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने एक फीचर शुरू किया है जो आपको व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए एक लिंक जेनरेट कर देता है और उससे ग्रुप बनाने के लिए अलाउ देता है. यानी जो यूजर्स ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं, वे लिंक के जरिए उसमें शामिल हो सकते हैं.
यह फीचर सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह ध्यान देने कि बात ये है कि आप व्हाट्सऐप ग्रुप का लिंक नहीं बना सकते हैं और न ही साझा कर सकते हैं. साझा करने योग्य लिंक क्रिएट करने के लिए आपको एक ग्रुप का एडमिन होना जरूरी है. यदि आप जानना चाहते हैं कि व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए शेयर करने वाला लिंक कैसे बनाया जाए, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Amazon Deal: इन दो फोन के कैमरे की पिक्चर क्वालिटी को देखकर कहेंगे वाह! कीमत 20 हजार से भी कम
ऐसे कर सकते हैं Whatsapp ग्रुप के लिए इनवाइट
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें.
- अब उस ग्रुप पर टैप करें जिसका लिंक बनाना है.
- अब पेज के टॉप पर आ रहे ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- अब स्क्रोल करें और “Invite to Group via Link” पर टैप करें.
- अब आप अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में लिंक साझा करने के लिए अलग अलग ऑप्शन देख पाएंगे. आप अपने व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए एक क्यूआर कोड भी बना सकते हैं.
- अब अगर कोई उस ग्रुप को जॉइन करना चाहता है तो लिंक के माध्यम से जॉइन कर सकता है.
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक और फीचर पर काम कर रहा है. इसके तहत व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन (WhatsApp Group Admin) जब चाहे ग्रुप के किसी भी सदस्य के मैसेज को डिलीट कर सकता है. मैसेज डिलीट होने के बाद स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाएगा कि एडमिन ने मैसेज डिलीट किया है. यह फीचर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature : पहले से आसान हो जाएगा WhatsApp पर मीडिया फाइल भेजना, नए फीचर की चल रही टेस्टिंग