Live Location Apps: हर कोई यह जानना चाहता है की उसका दोस्त या उसके परिवार का सदस्य कहां होगा. अब यह जानना या तो सेफ्टी परपज (Safety Purpose) से हो सकता है या फिर इसकी कोई और वजह भी हो सकती है. नॉर्मली हमें किसी के बारे में पता लगाना हो तो हम उसे कॉल या मैसेज करते हैं. मगर इसका एक आसान और एक्यूरेट तरीका भी है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.


Google Maps और WhatsApp की लें मदद


आजकल ऑनलाइन (Online) का ज़माना है और हमारे देश में ज्यादातर लोग गूगल मैप्स (Google Map) और व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं ऐप्स (Apps) ka इस्तेमाल करके आप लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं. जिसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं. नॉर्मली अगर आप किसी की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके मित्र या परिवार के सदस्य के फोन में मोबाइल डेटा/Wi-Fi और GPS का ऑन होना आवश्यक है, तभी इस व्यक्ति की लाइव लोकेशन आपके साथ शेयर (Share) हो सकती है. हम उनकी लाइव लोकेशन को देख सकते हैं. लेकिन हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं वो बहुत ही आसान है और आप किसी परेशानी में भी नहीं आयेंगे.


लोकेशन शेयरिंग ऑन होना आवश्यक


जिसका आप लोकेशन देखना चाहते हैं उसका मोबाइल के गूगल मैप्स पर ऑप्शन्स में जाकर लोकेशन शेयरिंग के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद वह व्यक्ति अपनी लोकेशन को शेयर कर सकता है. और अगर बात करें whatsapp की तो वॉट्सएप का प्रोसेस काफी आसान और एडवांस है. इसमें अगर आपका फ्रेंड आपको लोकेशन शेयर का टाइम 1 या 2 घंटे भी करता है तो आप यह देख पाएंगे की आपका फ्रेंड किस किस जगह है. इसके लिए आपको चैट बॉक्स में जाकर प्लस साइन पर क्लिक करना है. फिर उसके बाद लोकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आसानी से लाइव लोकेशन भेजी जा सकेगी.


Twitter Edit Feature: ट्विटर को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर, एडिट हो जाएगा ट्वीट!


Facebook को गेमिंग में हाथ लगी निराशा, मायूस होकर Game Streaming App के लिए लिया यह फैसला