किसी भी विदेश यात्रा करने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बेहद जरूरी हो गया है. इसको लेकर सभी देशों के अपने अलग-अलग नियम हैं. वहीं पिछले महीने केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थीं, जिसके मुताबिक पढ़ाई, जॉब या फिर टोक्यो ओलंपिक खेलों में पार्टिसिपेट करने के लिए विदेश जाने वाले लोगों को अपने पासपोर्ट के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लिंक कराना अनिवार्य होगा. अगर आप भी किसी पढ़ाई या फिर नौकरी के सिलसिले में विदेश जाना चाहते हैं तो आपको भी इसकी जरूरत पड़ेगी. इसीलिए आज हम बता रहे हैं कि कैसे कोविड- 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पासपोर्ट को लिंक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.


ऐसे पासपोर्ट को कोविड 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से करें लिंक


लिंक करने के लिए सबसे पहले cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
यहां लॉगिन करके raise a issue के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें.
इतना करने के बाद यहां पासपोर्ट का ऑप्शन सलेक्ट करें.
यहां ड्रॉप डाउन मेनू से पर्सन को सलेक्ट करें.
इतना करने के बाद पासपोर्ट नंबर एंटर करें.
अब आखिरी में सारी डिटेल्स डालकर सब्मिट कर दें.
इतना करने के बाद कुछ ही देर में आपको पासपोर्ट लिंक के साथ नया कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
इस नए सर्टिफिकेट को आप डाउनलोड या सेव करके रख सकते हैं.


पासपोर्ट और सर्टिफिकेट में सेम हो डिटेल्स
यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट में पासपोर्ट नंबर लिंक करने के लिए कैंडीडेट की डिटेल्स सेम होनी चाहिए. मान लीजिए अगर सर्टिफिकेट में आपका नाम गलत भी है तो इसके पोर्टल पर जाकर करेक्ट कर सकते हैं. लेकिन याद रहे है कि यहां नाम बदलने का ऑप्शन सिर्फ एक बार ही मिलता है इसलिए आपको बेहद ध्यान से काम करने की जरूरत है. 


ये भी पढ़ें


Sundar Pichai: जानिए, ये कौन सी दो चीजें हैं जिन्हें सुंदर पिचाई ने बताया आने वाले वक्त में लाएगी क्रांति


बार-बार आने वाली अनचाही कॉल्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें इन्हें इग्नोर