Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे बनाएं स्मार्ट टीवी रिमोट, जानें ये सिंपल प्रोसेस
स्मार्टफोन को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है ये सभी जानते हैं लेकिन कई लोग ये नहीं जानते हैं कि ये होता कैसे है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
आजकल स्मार्ट टीवी का जमाना है. इन दिनों बाजार में एक से एक एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस टीवी लॉन्च किए जा रहे हैं जो कि गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर काम करते हैं. इनके जरिए आप अपने फोन में मौजूद कंटेंट को सीधे लैपटॉप के बजाय टीवी में चला सकते हैं. अब हमारे पास टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की सुविधा है, लेकिन कई ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें ये नहीं पता कि स्मार्ट टीवी को स्मार्टफोन से कैसे कनेक्ट किया जा सकता है. अगर आप भी नहीं जानते हैं तो हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
स्मार्टफोन को ऐसे बनाएं अपने स्मार्ट टीवी का रिमोट
अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट टीवी का रिमोट बनाने के लिए सबसे पहले इन दोनों को एक ही Wi-Fi से कनेक्ट करें.
अब एंड्रॉयड टीवी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें.
अब अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड टीवी ऐप को ओपन करें.
इतना करने के बाद फोन में एंड्रॉयड टीवी के नाम पर टैप करें.
अब एंड्रॉयड टीवी में नजर आ रहे पिन को स्मार्टफोन में एंटर करके पेयर करें.
इतना करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन से एंड्रॉयड टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं.
कौनसा ऐप कितना स्पेस कर रहा है यूज ऐसे लगाएं पता
सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
सेटिंग में जाकर स्टोरेज/मेमोरी पर क्लिक करना होगा.
स्टोरेज लिस्ट में आप देख सकेंगे की कौन-सा कंटेंट फोन के स्पेस की सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत कर रहा है।
इस लिस्ट में इंटरनल मेमोरी की खपत की दिखाई देगी.
इसके बाद मेमोरी पर क्लिक करें.
अब Memory used by apps पर क्लिक करें.
यह लिस्ट आपको रैम की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में एप यूसेज दिखाएगी.
इससे आप पता कर लेंगे कि कौन-सा मोबाइल ऐप रैम का कितना इस्तेमाल कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Pegasus Spyware: आपके फोन को हैक कर सकता है पेगासस स्पाइवेयर, जानें कैसे रहें सेफ
Facebook Tricks: क्या आपकी Facebook प्रोफाइल पर कोई रख रहा है नजर, ऐसे लगाएं पता