देशभर में गर्मी ने अभी से रंग दिखाना शुरू कर दिया है. हर जगह लोग पसीने से तरबतर नजर आने लगे हैं. आने वाले वक्त में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में लोग अभी से तैयारी करने लगे हैं. लोग घरों में कूलर से लेकर AC तक लगा रहे हैं. ऐसे में हम आपको गर्मी से निपटने का सबसे बढ़िया और सस्ता इलाज यानी कूलर को लेकर एक बेहतरीन जानकारी देने वाले हैं.
हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने कूलर से गर्मी में सर्दी का मजा ले पाएंगे. आपका कमरा इतना ठंडा हो जाएगा कि आप हो सकता है कंबल ओढ़ लें.
अच्छे से साफ करें कूलर
आप जब इस साल कूलर लगाने के लिए निकालें तो उसे पहले अच्छी तरह साफ कर लें. दरअसल सर्दियों में जब आप कूलर रख देते हैं तो बंद पड़े कूलर के पैड्स में काफी मिट्टी जमा हो जाती है. ऐसे में या तो आप पैड्स बदल दें या अच्छी तरह साफ कर लें. इसके साथ ही कूलर के पंप को और पंखों को भी देख लें कि वो सही से चल रही है या नहीं. कूलर के पर्दों की अच्छे से जांच कर लें कि घांस के गीले होने में किसी तरह की रुकावट न आ रही हो.
हनीकॉम्ब पर्दे का करें इस्तेमाल
कूलर तभी कूलिंग सही करता है जब उसमें हनीकॉम्ब पर्दे लगे हों. दरअसल दो तरह के घास का कूलर में इस्तेमाल होता है. एक सामान्य घांस और दूसरा हनीकॉम्ब पर्दे. जब आप हनीकॉम्ब पर्दे का इस्तेमाल करते हैं तो ये 2 से 3 प्रतिशत अधिक कूलिंग करती है. यहां आपको बता दें कि सामान्य घांस के मुकाबले हनीकॉन्ब पर्दा महंगा आता है.
पानी सही से डाला गया या नहीं, चेक करें
कूलर में पानी सही से डाला गया हो इसका ध्यान रखें. कम पारी न सिर्फ कूलिंग कम करती है बल्कि पंप को भी खराब कर देती है.
खुली जगह में रखें कूलर
कूलर की कूलिंग इस बात पर भी डिपेंड करती है कि उसे आपने कहां रखा है. अगर आप कूलर को खुली जगह पर रखते हैं तो वो कमरे को अधिक ठंडा रखती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो बाहर की हवा को खींचकर घर को ठंडा रखती है. वहीं अगर कूलर आपने घर के अंदर ही रख दिया है तो वो कमरे की हवा खींच कर कमरे में छोड़ती है जिससे गर्मी होती है.
अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगे, तो इस गर्मी में आपको आपका कूलर AC से ज्यादा ठंडक देगा.