Teachers Day 2024: WhatsApp या Instagram पर Meta AI से बनाएं मजेदार स्टीकर्स, टीचर्स को दें डिजिटल बधाई
Teachers Day Stickers: मेटा एआई की मदद से आप व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम दोनों ऐप पर खुद से टीचर्स-डे के मजेदार स्टीकर्स बना सकते हैं और अपने टीचर्स को डिजिटल बधाई भेज सकते हैं.
![Teachers Day 2024: WhatsApp या Instagram पर Meta AI से बनाएं मजेदार स्टीकर्स, टीचर्स को दें डिजिटल बधाई How to make Teachers Day 2024 stickers by meta ai on WhatsApp and Instagram Teachers Day 2024: WhatsApp या Instagram पर Meta AI से बनाएं मजेदार स्टीकर्स, टीचर्स को दें डिजिटल बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/bab692ab1a8bd3092590f469bf3be5b81725521628702925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to Make Meta AI Stickers: टीचर्स-डे पर मेटा एआई से व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम या इंस्टाग्राम स्टीकर्स बनाकर बधाई भेजना एक अनोखा, आकर्षित और रचनात्मक तरीका है. आप मेटा एआई की मदद से अपने टीचर्स के लिए एख शानदार व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम स्टिकर बनाकर डिजिटल बधाई दे सकते हैं.
आइए हम आपको एक सबसे आसान तरीका बताते है कि कैसे आप मेटा एआई का उपयोग करके व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम स्टीकर्स बना सकते हैं और अपने शिक्षकों को बधाई भेज सकते हैं.
टीचर्स-डे पर आपके लिए मेटा एआई बनाएगा स्टीकर्स
स्टेप 1: व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम खोलें और उसमे मेटा एआई के बने लोगो को क्लिक करें.
स्टेप 2: अब व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के अंदर मेटा एआई चैट सेक्शन में - "Create stickers on Happy Teacher's Day", "हैप्पी टीचर्स डे का स्टिकर बनाएं", या "शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं पर एक स्टिकर बनाएं" लिखें.
ध्यान रखें कि आप मेटा एआई में हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषा में प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं. इतना लिखने के बाद मेटा एआई आपको कुछ शानदार स्टीकर्स बनाकर दे देगा.
स्टेप 3: अब आप उस स्टीकर को डाउनलोड या कॉपी कर लें.
स्टेप 4: उसके बाद अब व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम या किसी भी मैसेंजिंग ऐप को खोलें और अपने टीचर के चैट बॉक्स में जाएं.
स्टेप 5: अब आप डाउनलोड किए गए मेटा एआई स्टिकर को चुनें और भेज दें या कॉपी किया हुआ है तो सीधा पेस्ट करके भी भेज सकते हैं.
इस बात का रखें ख्याल
इस तरह से आप बेहद आसान तरीके से मेटा एआई के जरिए एक शानदार स्टिकर बनाकर अपने टीचर्स को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. उसके बाद आप अपने टीचर के रिप्लाई का इंतजार करें और शिक्षक दिवस को बेहतरीन बनाएं. आपको एक बार फिर से बता दें कि मेटा एआई का सपोर्ट व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दोनों ऐप पर मिलता है. लिहाजा, आप इन दोनों ऐप पर मेटा एआई के जरिए स्टीकर्स बनाकर भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)