UPI कई देशों में शुरू तो हो गया...इसका इस्तेमाल कैसे करना है?
UPI Payment: भारत का पॉपुलर डिजिटल पेमेंट मेथड, UPI अब दूसरे देशों ने भी अपना लिया है और आप यहां UPI ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही NRI भी इसकी मदद से भुगतान कर सकते हैं.
![UPI कई देशों में शुरू तो हो गया...इसका इस्तेमाल कैसे करना है? How to Make UPI payment in other Countries step by step guide NRI can do the same way UPI कई देशों में शुरू तो हो गया...इसका इस्तेमाल कैसे करना है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/2ad1d302c1b1af49e18ebcdce465807c1690077722440601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to Make UPI payment in other Countries? भारत की पॉपुलर डिजिटल पेमेंट सर्विस, UPI को दूसरे देश भी अपना रहे हैं. बीते दिन ये जानकारी सामने थी कि श्रीलंका ने भी UPI पर समझौता कर लिया है और जल्द यहां भी लोग UPI ऐप्स से पेमेंट कर पाएंगे. कुछ समय पहले पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर थे जहां उन्होंने इस बात की घोषणा की थी कि जल्द फ्रांस में भी UPI पेमेंट की सर्विस शुरू होगी. कुल मिलाकर भारत सरकार देश की पेमेंट सर्विस को दुनियाभर में फैलाना चाहती है ताकि लोगों को ट्रेवल के वक़्त परेशानी न हो.
इन देशों में उपलब्ध है UPI सर्विस
फ्रांस
भूटान
नेपाल
ओमान
संयुक्त अरब अमीरात
मलेशिया
थाईलैंड
फिलिपींस
वियतनाम
सिंगापुर
कंबोडिया
हांगकांग
ताइवान
दक्षिण कोरिया
जापान
यूनाइटेड किंगडम
यूरोप
अगर आप इनमें से किसी देश में ट्रेवल करते हैं तो आप PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, Paytm और दूसरे UPI ऐप्स की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान दें, इन देशों में फिलहाल हर जगह UPI शुरू नहीं हुआ है. क्योकि अभी ये शुरुआती स्टेज में है इसलिए हर जगह आपको UPI पेमेंट की सुविधा नहीं मिलेगी. इस सर्विस को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.
विदेश में किस तरह होगी पेमेंट?
पेमेंट करना एकदम आसान है. सबसे पहले किसी भी UPI ऐप को डाउनलोड कर लें. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को इससे लिंक करें जैसा हम भारत में करते हैं. बैंक खाता लिंक करने के बाद आपको रिसीवर की डिटेल्स ऐप में डालनी होगी जैसे बैंक खाता नंबर, आईबीएएन और बीआईसी. पेमेंट पूरा होने पर आपको एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा.
अगर आप NRI हैं तो ऐसे पेमेंट करें
किसी भी UPI ऐप को डाउनलोड कर लें. अपना NRE या NRO अकाउंट ऐप के साथ लिंक करें. आपको अपना इंडियन अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल्स भी डालनी होंगी. अकाउंट लिंक होने के बाद आप पेमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद भी कस्टमर को करना होगा इंतजार, ये बताई जा रही है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)