UPI Lite: भारत में कैशलेस पेमेंट की सुविधा इतनी अपनाई जा रही है कि शॉपिंग मॉल हो या किराने की दुकान या फिर रेहड़ी वाला हर कोई आजकल UPI पेमेंट ले रहा है. लगभग सभी जगह UPI पेमेंट का इस्तेमाल होने लगा है. इसका कारण यह भी है कि UPI सबसे आसान पेमेंट मोड है. बस पिन डालते ही तुरंत पेमेंट हो जाता है. इसी क्रम में सरकार ने अब UPI Lite सर्विस को पेश करते हुए UPI payment सर्विस को और आसान बना दिया है. सरकार ने यूजर्स के लिए UPI Lite सर्विस को पेश कर दिया गया है. इसमें यूजर्स को UPI पिन इस्तेमाल किए बिना 200 रुपये तक का पेमेंट करने की सुविधा मिल रही है. आइए हम आपको बताते हैं UPI Lite के बारे में सब डिटेल में...


UPI Lite क्या है?


यह UPI की तरह ही काम करता है, लेकिन UPI की तुलना में UPI Lite ज्यादा तेज और इस्तेमाल करने में आसान है. दरअसल UPI Lite एक तरह का ऑन-डिवाइस वॉलेट है, जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप के वॉलेट में अपने बैंक अकाउंट से पैसा डालना होता है. तभी आप पेमेंट कर पाएंगे. ऑन-डिवाइस वॉलेट होने की वजह से इसमें आपको रियल टाइम पेमेंट के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होती है. साथ ही पिन डालने की जरूरत भी नहीं होती है. इसमें ऑफलाइन मोड में ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. 


200 और 2000 है इसकी लिमिट


बता दें यह सिर्फ छोटे पेमेंट ही कर सकती है, इसकी लिमिट सिर्फ 200 रुपए रखी गई है जिसका मतलब है कि आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 200 तक का अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं. आप इस ऑन-डिवाइस वॉलेट में अधिकतम 2 हजार रुपये तक का बैलेंस रख सकते हैं, उसके बाद आपको फिर से अपने बैंक अकाउंट से इसमें बैलेंस एड करना होगा. बैलेंस एड करने की संख्या को लेकर कोई लिमिट नही रखी गई है आप एक दिन में जितनी बार चाहे इस वॉलेट में बैलेंस एड कर सकते हैं. हालांकि वॉलेट में बैलेंस एड करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी लेकिन इसके बाद आप ऑफलाइन रहकर भी पेमेंट कर पाएंगे. 


ऐसे करें अपने UPI Lite वॉलेट में बैलेंस ऐड 


अपने UPI lite वॉलेट में बैलेंस एड करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. एक बार ऑनलाइन मोड के जरिए इसमें बैलेंस एड करने के बाद आप ऑफलाइन पेमेंट करना शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप UPI OTP का इस्तेमाल करके भी बैलेंस एड कर सकते हैं. कुल मिलाकर अब यूजर्स UPI Lite के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के भी फास्ट और आसानी से पेमेंट कर सकेंगे.


कौन कर सकता है इस्तेमाल


UPI Lite को चालू कर दिया गया है और कई बैंकों को इसमें शामिल भी कर लिया गया है. फिलहाल UPI Lite फीचर सिर्फ वही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जो भीम BHIM ऐप यूज करते हैं. शुरुआत में कुल आठ बैंक यूपीआईलाइट(UPI Lite) फीचर को सपोर्ट कर रहे हैं जिनमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) शामिल हैं.


बारिश में भी काम करेंगे यह Earbuds, 10-मीटर की रेंज के साथ फोन को मिलेगी राहत, जानें अन्य फीचर्स और कीमत


iPhone 14 ऐसे दुर्घटना का लगाता है पता, Youtuber ने एक्सिडेंट कराकर बनाई वीडियो