Phone Storage Tips: आज के समय में लोग हर चीज की फोटोज और विडियोज को अपने फोन में रखना चाहते हैं. ताकि जब मन करें तब फोन में उन्हें देखकर फिर से वो पल याद किया जा सके. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम किसी खास पल को अपने फोन में कैद कर रहे होते हैं, तभी आपके फोन में स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन आ जाता है.


जिसे देखकर लोग निराश हो जाते हैं. फिर वो फोन में स्टोरेज खाली करनें में लग जाते हैं. लेकिन अगर अब चाहते हैं कि आप के पास स्टोरेज फुल का नोटिफिकेशन न आए. तो इसके लिए आपको कुछ ट्रिक्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप अपने फोन की स्टोरेज को मैनेज कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में.


फ्री अप स्पेस का करें इस्तेमाल


अगर आप एड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और आपके डिवाइस में हर दो दिन में हर दो दिन में स्टोरेज फुल होने की नोटिफिकेशन आ रहा है. तो आप फ्री अप स्पेस सेक्शन का यूज करके स्टोरेज मैनेज कर सकते हैं.


इसके लिए आपको फ्री अप स्पेस में जाकर उसमें स्टोरेज बनाना होगा. इसके बाद फोन से अनयूज्ड ऐप्स डिलीट कर दें. यहां वो ऐप्स आते हैं, जिनका इस्तेमाल आप न के बराबर करते हैं और वो केवल फोन में जगह घेरते हैं. ऐसे में इन ऐप्स को डिलीट करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा फोन में कुछ ऐप्स डिफॉल्ट भी आते हैं ऐसे ऐप्स को भी आप फोन से हटा सकते हैं.


ऑटो डाउनलोड सेटिंग रखे डिसेबल


अक्सर ये देखा जाता है कि फोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज सोशल मीडिया से भर जाता है. जिसकी वजह आपको बार-बार स्टोरेज फुल होने की नोटिफिकेशन आने लगते हैं. आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जिसकी वजह से क्या छोटे क्या बड़े सभी लोग सोशल मीडिया पर काफी समय बिताते हैं. जिसकी वजह से न चाह कर भी कभी-कभी सोशल मीडिया से अनवांटेड फाइल्स, वीडियो, फोटो आपके फोन में डाउनलोड हो जाती हैं. इससे बचने के लिए 


अपने सारे सोशल मीडिया ऐप्स की सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड सेटिंग इनेबल है तो उसे डिसेबल कर दें, जिससे फाइल्स नेट के आन होते ही अपने आप न डाउनलोड हो सकें. इसके अलावा आप फोन की सेटिंग में जाकर स्टोरेज ऑप्शन से भी अनवांटेड फाइल्स डिलीट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस की कीमत बढ़ी, देखें नई कीमत की पूरी लिस्ट