WhatsApp Unblock Tricks: व्हाट्सएप भारत की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Popular Instant Messanging App) में से एक है. व्हाट्सऐप कई सारे इंटरेस्टिंग और प्राइवेसी फीचर्स का सपोर्ट प्रोवाइड कराता है. इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर है, जिसकी सहायता से यूजर्स व्हाट्सऐप पर दिक्कत देने वाले कॉन्टैक्ट (Contacts) को ब्लॉक कर सकते हैं.


अब बात आती है अगर आप किसी कॉन्टैक्ट के द्वारा ब्लॉक कर दिए गए हैं और आपका ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से कन्वर्सेशन करना आवश्यक है, तो व्हाट्सएप की यह ट्रिक्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. बता दें कि व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने वाले यूजर से दो तरीके से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है. आइए जानते हैं दोनों तरीकों को..


खुद को अनब्लॉक (Unblock) करना 


यूजर द्वारा खुद को अनब्लॉक करने के लिए अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना है और ऐप को अनइंस्टॉल करके री-इंस्टॉल (Re-install) करना है. ऐसा करने के बाद जिस यूजर ने आपको ब्लॉक किया है आप उससे दोबारा कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर सकते हैं. यह ट्रिक जरूरी नहीं है कि हर बार काम कर पाएगी, लेकिन इसे ट्राई किया जा सकता है और एक ऑप्शन के रूप में यूज किया जा सकता है. 


व्हाट्सएप से अनब्लॉक करने का ऑप्शन (Unblock Option)


यदि आप व्हाट्सऐप पर किसी यूजर के द्वारा ब्लॉक किए गए हैं और आप उससे बातचीत करना चाहते हैं तो आप अपने किसी कॉमन फ्रेंड की मदद से बातचीत कर सकते हैं. इसके लिए आपको करना यह होगा कि आपको एक नया व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है. मगर यहां यह बात आती है कि इस ग्रुप में आप उस यूजर को एड नहीं कर सकते हैं, जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप पर ब्लॉक हुए हैं.


यहां आपको कॉमन फ्रेंड को एडमिन बनकर ब्लॉक करने वाले यूजर को ग्रुप में एड कराना है या फिर कॉमन फ्रेंड ग्रुप बनाकर आप दोनों को जोड़ सकता है. अब यहां कॉमन फ्रेंड को ग्रुप लीव (Leave) करना है, जिसके बाद ग्रुप में आप और ब्लॉक करने वाला यूजर ही मौजूद रहेंगे. इस तरह आप ब्लॉक करने वाले यूजर से वार्तालाप कर सकते हैं और खुद को अनब्लॉक करा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें


5G Network in India: Jio देगा इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा! इस तरह होगा एक्टिवेट, पढ़ें पूरी डिटेल