व्हाट्सऐप पर स्टेटस अपडेट को कैसे करें म्यूट और अनम्यूट, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस
यह फीचर चैट के लिए म्यूट फीचर से काफी मिलता-जुलता है. एक बार इनेबल होने के बाद आप स्टेटस सेक्शन में उन यूजर्स के स्टेटस अपडेट नहीं देख पाएंगे.
व्हाट्सऐप ने 2017 में इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसे स्टेटस अपडेट पेश किए. यह फीचर आपको अन्य यूजर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जीआईएफ शेयर करने की सुविधा देता है. अपडेट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और 24 घंटों के बाद गायब हो जाते हैं. हालांकि यूजर्स को स्टेटस अपडेट के लिए सूचित नहीं किया जाता है, लेकिन यह फीचर कभी-कभी डिस्टर्ब करने वाला हो सकता है. ऐसे मामलों में यूजर्स की मदद करने के लिए, व्हाट्सऐप आपको कुछ कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस अपडेट को म्यूट करने का ऑप्शन प्रदान करता है.
यह फीचर चैट के लिए म्यूट फीचर से काफी मिलता-जुलता है. एक बार इनेबल होने के बाद आप स्टेटस सेक्शन में उन यूजर्स के स्टेटस अपडेट नहीं देख पाएंगे. व्हाट्सऐप पर स्टेटस अपडेट को म्यूट और अनम्यूट करने का तरीका जानने के लिए, आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
ऐसे करें व्हाट्सऐप स्टेटस म्यूट
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया स्टेटस देखने के लिए स्टेटस ऑप्शन पर टैप करें।
- लिस्ट से, उस यूजर के कॉन्टेक्ट नेम पर टैप करके रखें जिसका स्टेटस अपडेट आप म्यूट करना चाहते हैं।
- अब म्यूट बटन पर टैप कर दें.
ये है अनम्यूट करने का तरीका
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- अब स्टेटस सेक्शन में जाएं.
- अब म्यूटेड अपडेट्स ऑप्शन पर टैप करें.
- अब उस कॉन्टेक्ट पर टैप करें जिसे आप अनम्यूट करना चाहते हैं.
- अब अनम्यूट ऑप्शन पर टैप करें.
यह भी पढ़ें: मोबाइल की बैटरी में आग लगने के 5 कॉमन कारण
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चैट्स को कैसे करें आर्काइव, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस