आजकल लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर से लेकर हर प्लेटफोर्म पर लोग रहना चाहते हैं. फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का क्रेज आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज में भी खूब है. हालांकि अभी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम ऐप का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम के ऐसे कई फीचर्स हैं जिनके बारे में लोगों को अभी पता नहीं है. आज हम आपको इंस्टाग्राम के दो बहुत जरुरी और काम के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. जिससे आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस और भी खास हो जाएगा.


1- मैसेज का रिप्लाई या फॉरवर्ड करना


फेसबुक और व्हाट्सऐप की तरह ही Instagram में भी पिछले साल कई शानदार फीचर्स को ऐड किया गया है ये फीचर्स काफी हद तक व्हाट्सऐप फीचर की तरह ही काम करते हैं. ऐसा ही फीचर है मैसेज का रिप्लाई करना या फॉरवर्ड करना. अगर आप किसी खास मैसेज का रिप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उस मैसेज पर टैप कर थोड़ी देर के लिए होल्ड करें. जिसके बाद बॉटम में आपको रिप्लाई लेबल का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करते ही मैसेज का रिप्लाई हो जाएगा और अगर आप किसी मैसेज को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो उस मैसेज पर टैप कर होल्ड करें और More के विकल्प पर क्लिक करें. आप जिसे चाहें मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं.


2- Insta स्टोरी करें म्यूट या अनम्यूट


दूसरा बड़े काम का फीचर है इंस्टा स्टोरी को म्यूट और अनम्यूट कैसे करे. आप चाहें तो किसी की भी इंस्टा स्टोरी को म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं.  इसके लिए आपको यूजर के स्टोरीज सेक्शन में जाना होगा जिसकी स्टोरी को आप म्यूट करना चाहते हैं. अब उस यूजर के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर थोड़ी देर होल्ड करें, जिसके बाद म्यूट का ऑप्शन मिलेगा. अगर आपको उसे अनम्यूट करना है तो इसी प्रोसेस से अनम्यूट भी कर सकते हैं. खास बात ये है कि आप जिसकी स्टोरी को म्यूट कर रहे हैं उसे इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा.