व्हाट्सऐप में अपनी किसी भी चैट को छिपाने के लिए आप उसे आर्काइव कर सकते हैं और हमेशा के लिए छिपा कर रख सकते हैं. इसमें नए मैसेज आएंगे तो भी छिपे रहेंगे. कई बार ऐसी चैट WhatsApp के मेलबॉक्स में रख दी जाती हैं, जो हमारे किसी काम की नहीं होती हैं. WhatsApp के इस फीचर के जरिए आप जितनी देर चाहें चैट्स को छिपा कर रख सकते हैं.


चैट कैसे छिपाएं (Here’s how to hide chat)



  • व्हाट्सऐप ओपन करें, उस चैट को सिलेक्ट करें जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं.

  • ऊपर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. पिन, म्यूट और आर्काइव करें. आर्काइव बटन पर क्लिक करें.

  • आर्काइव सेक्शन आपके चैट फीड में सबसे ऊपर दिखाई देगा. आप किसी भी समय सेक्शन में जा सकते हैं और अपनी छिपी हुई चैट देख सकते हैं.

  • यूजर्स चैट को अनआर्काइव ऑप्शन पर क्लिक करके चैट को अनआर्काइव कर सकते हैं.

  • अगर आप सभी चैट को आर्काइव करना चाहते हैं, तो चैट्स टैब पर जाएं.

  • More पर टैप करें और फिर Settings में जाएं.

  • अब चैट्स पर टैप करें.

  • अब चैट हिस्ट्री पर जाएं.

  • अब Archive all chats पर टैप करें.


चैट को वापस कैसे पाएं (How to bring back chat)



  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.

  • अब चैट स्क्रीन के नीचे स्क्रॉल करें.

  • यहां आपको आर्काइव्ड का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर टैप करें.

  • अब चैट को लंबे समय तक दबाकर रखें और अनआर्काइव आइकन पर टैप करें.


यह भी पढ़ें: अपने फेसबुक अकाउंट को 'हैकर प्रूफ' रखने के ये हैं 7 टिप्स


यह भी पढ़ें: Oppo ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन, जानिए किसमें क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत