WhatsApp Tricks: व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. मेटा के मालिकान वाले प्लेटफॉर्म का उपयोग करोड़ों यूजर्स रोजाना कई उद्देश्यों के लिए करते हैं. ऐप आपको यूजर्स के साथ चैट करने के साथ-साथ चैट विंडो में अपनी फ़ाइलों को आसानी से शेयर करने की सुविधा देता है. ऐप एक पिन चैट सुविधा के साथ भी आता है जो आपको अपनी चैट लिस्ट के टॉप पर तीन खास चैट को पिन करने की सुविधा देता है ताकि आप उन्हें जल्दी से ढूंढ सकें. व्हाट्सऐप में चैट को पिन करने का तरीका जानने के लिए, आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
How to pin a chat in WhatsApp on Android smartphone
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- अब उस चैट पर टैप और होल्ड करें जिसे आप टॉप पर रखना चाहते हैं.
- अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे. अब पिन चैट ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- आप किसी चैट पर होल्ड पर टैप करने पर दिखाई देने वाले मेनू से किसी भी समय चैट को अनपिन कर सकते हैं.
How to pin a chat in WhatsApp on Apple iPhone
- सबसे पहले अपने आई फोन में व्हाट्ऐप ओपन करें.
- अब जिस चैट को आप टॉप पर लाना चाहते हैं उस पर राइट साइड में स्वाइप करें.
- अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे. अब आप पिन सिलेक्ट करें.
- अब आपकी चैट टॉप पर दिखाई देने लगेगी.
- आप किसी भी समय चैट पर राइट स्वाइप करके चैट को अनपिन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple Device: ऐप्पल अपनी इस डिवाइस का लॉन्च कर सकता है सस्ता वर्जन
यह भी पढ़ें: Malware Apps: फोन से डिलीट करें दे ये 7 ऐप, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली