BGMI को लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खेलना चाहते हैं? हां, तो तरीका ये है
आप BGMI गेम को लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी खेल सकते हैं. इसके लिए आपको एक एंड्रॉइड emulator डाउनलोड करना होगा.
BGMI in Laptop: BGMI aka यानि बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया वापस आ गया है और ये प्लेस्टोर और ऐपस्टोर पर मौजूद है. फिलहाल गेम टेम्परेरी फेज में है जिसपर फाइनल डिसीजन 3 होने बाद आएगा. क्या आप BGMI को लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खेलना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आज हम आपको इसका तरीका बताने वाले हैं. गेम को लैपटॉप पर खेलने के लिए आपको एंड्रॉइड emulator की जरूरत होगी.
गेम के नए रूल
बता दें, इस बार गेम को कुछ नए रूल्स के साथ लॉन्च किया गया है. 18 साल से कम उम्र के लोग केवल 3 घंटे ही BGMI को खेल सकते हैं. जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वे केवल 6 घंटे ही गेम को खेल पाएंगे. साथ ही डेली स्पेंडिंग लिमिट को भी तय किया गया है. इसके अलावा छोटे बच्चों को गेम में लॉगिन करने के लिए माता-पिता की परमिशन लेनी होगी. गेम में एक नया नुसा नक्शा भी जोड़ा गया है जो बीजीएमआई खिलाड़ियों को स्विमिंग पूल में ऊर्जा हासिल करने में मदद करता है. यह एक छोटा नक्शा है जो उन लोगों के लिए बढ़िया है जो लोग छोटे गेमिंग सत्र पसंद करते हैं.
इस तरह करें डाउनलोड
लैपटॉप या डेस्कटॉप में गेम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Bluestacks Android Emulator को डाउनलोड कर लें
इसे इंस्टाल करने के बाद इसमें गूगल प्ले स्टोर खोलें
फिर BGMI को डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद ये गेम आपको Bluestacks के होम स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
व्यक्तिगत तौर पर जब हमने इस गेम को ऐसे डाउनलोड किया तो ये आसनी से चल रहा था और पिक्चर क्वॉलिटी भी ठीक थी. Bluestacks के जरिए गेम को खेलने में एक नुकसान ये है कि आप इसकी रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे. गेम रिकॉर्डिंग केवल मोबाइल में ही मौजूद है.
यह भी पढ़ें: इस OTT प्लेटफार्म ने सालाना रिचार्ज प्लान किया सस्ता, अब सिर्फ इतने में 365 दिन मिलेगा नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट