Free Fire Max: आजकल मोबाइल में खेले जाने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में से एक फ्री फायर मैक्स है. इस गेम को मोबाइल में खेला जाता है. दुनियाभर के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी फ्री फायर मैक्स को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है, लेकिन बहुत सारे गेमर्स इस गेम को लैपटॉप यानी विंडो पीसी में खेलना चाहते हैं.


फ्री फायर मैक्स को पीसी में कैसे डाउनलोड करें?


हालांकि, गरेना ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस गेम का पीसी वर्ज़न लॉन्च नहीं किया है, लेकिन कुछ ऐसे जुगाड़ हैं, जिनके जरिए गेमर्स अपने लैपटॉप यानी पीसी में भी फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके बाद कंप्यूटर में भी इस शानदार गेम को खेलने का मजा ले सकते हैं.


एमुलेटर्स का करना होगा इस्तेमाल


आपको बता दें कि गेमर्स एमूलेटर्स की मदद से पीसी में किसी भी मोबाइल गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. फ्री फायर मैक्स को भी पीसी में डाउनलोड करने के लिए एमूलेटर्स का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए मार्केट में बहुत सारे एमुलेटर्स मौजूद हैं, जैसे GameLoop, Bluestacks, NoxPlayer, LD Player, MEmu Play आदि. ये कुछ सबसे अच्छे एमुलेटर्स हैं, जिनकी मदद से गेमर्स किसी भी मोबाइल गेम को अपने पीसी में भी डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको अपने इस आर्टिकल में Bluestacks emulator का इस्तेमाल करके पीसी में फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड करने का तरीका सिखाएंगे.


एलुमेटर को चलाने के लिए पीसी की क्या रिक्वायरमेंट है?



  • ऑपरेटिंग सिस्टम: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 7 या उससे ऊपर का होना चाहिए.

  • सीपीयू: इंटेल या एएमडी प्रोसेसर पर रन करने वाला सीपीयू होना चाहिए.

  • रैम: पीसी में कम से कम 4GB RAM होनी चाहिए.

  • स्टोरेज: पीसी में कम से कम 5GB फ्री डिस्क स्पेस होना चाहिए.


अगर आपका पीसी इन चीजों से लैस है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने पीसी में फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड कर सकते हैं.


पीसी में फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने का प्रोसेस


स्टेप 1: Bluestacks emulator की आधिकारिक वेबसाइट से इस एमुलेटर को डाउनलोड करें.


स्टेप 2: उसके बाद आप अपने गूगल प्ले स्टोर के क्रेडिशियल्स के जरिए साइन-इन करके इस एप्लिकेशन का एक्सेस ले सकते हैं.


स्टेप 3: एमुलेटर के डाउनलोड होने के बाद सर्च बार में Garena Free Fire Max टाइप करके सर्च करें और फिर इस ऐप को डाउनलोड करें.


स्टेप 4: उसके बाद स्क्रीन पर आने वाले जरूरी स्टेप्स को पूरा करें.


स्टेप 5: उसके बाद आप अपने पीसी पर मौजूद फ्री फायर मैक्स के आइकन को क्लिक करके सीधा पीसी में ही फ्री फायर मैक्स को खेल पाएंगे.


यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Guild Names: फ्री फायर मैक्स के 140 बेस्ड गिल्ड नेम्स, देखें पूरी लिस्ट और जानें नाम बदलने का प्रोसेस