How to Play Games on Netflix: पॉपुलर ओटीटी ऐप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हर हफ्ते लोगों को नई फिल्में और सीरीज देखने को मिलती हैं. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए समय समय पर नए अपडेट्स देती रहती है. नेटफ्लिक्स अब यूजर्स को मनोरंजन के साथ साथ गेमिंग की भी सुविधा दी है. यूजर्स अब इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न तरह के गेम भी खेल सकते हैं. इसे आप डाउनलोड कर के भी खेल सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर Android और iOS दोनों ही यूजर्स गेम का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. अगर आपके पास भी नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन है, तो आप भी नेटफ्लिक्स गेम खेल सकते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं कि Android और iOS दोनों तरह के यूजर्स कैसे इस गेम को खेल सकते हैं.
कैसे ये गेम खेल सकते हैं Android यूजर्स? (How to Play Netflix games on Android)
- Android यूजर्स को सबसे पहले इस गेम को खेलने के लिए Netflix का ऐप खोलना होगा.
- यहां आपको नेटफ्लिक्स में Games को डेडिकेटेड एक सेक्शन दिखाई देगा.
- इसके बाद आपके सामने कई नेटफ्लिक्स गेम्स दिखाई देंगे.
- इसके बाद आप अपनी पसंद का गेम चुनें.
- यहां आपको ‘Get Game’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप Google Play Store पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
- यहां से आप किसी भी नेटफ्लिक्स गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.
iOS पर कैसे खेलें गेम? ((How to Play Netflix games on iOS)
- सबसे पहले आईओएस डिवाइस में नेटफ्लिक्स ऐप को ओपन करें.
- यहां आपको नेटफ्लिक्स में Games को डेडिकेटेड एक सेक्शन दिखाई देगा.
- इसके बाद आपके सामने कई नेटफ्लिक्स गेम्स दिखाई देंगे.
- इसके बाद आप अपनी पसंद का गेम चुनें.
- अब आपके सामने App Store की विंडो ओपन हो जाएगी.
- यहां आपको गेम खेलने के लिए गेम को डाउनलोड करना होगा.
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आप गेम को नेटफ्लिक्स में खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
बच्चों के बढ़ते स्क्रीन टाइम ने बढ़ाई 89 फीसदी मांओं की चिंता, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा