Port Your Number : क्या आपके फोन में नेटवर्क नहीं आते हैं? क्या आप सही से इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं? देखिए भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां एयरटेल के नेटवर्क आते हैं. वहीं, कई जगह पर जियो की जबरदस्त स्पीड है. कुछ जगहों पर वीआई की बढ़िया स्पीड आती है तो कुछ पर बीएसएनएल. अब अगर आप, जिस टेलीकॉम प्रोवाइडर की सर्विस ले रहे हैं और उसके नेटवर्क या इंटरनेट स्पीड आपके एरिया में सही नहीं है तो आप अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं. पोर्ट करने वाला प्रोसेस बिलकुल फ्री है. प्रोसेस क्या है? उसके लिए तो खबर पढ़नी पढ़ेगी.
एयरटेल में पोर्ट करने का प्रोसेस
इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 1900 पर एक SMS भेजना है. SMS भेजने का फॉर्मेट है : PORT <स्पेस> (आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर). उदाहरण के लिए, यदि आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है, तो आप यह एसएमएस भेजेंगे: PORT 9876543210
आपको 1900 से एक एसएमएस (यूनिक पोर्टिंग कोड) मिलेगा. UPC एक 10-अंकीय कोड है, जिसका इस्तेमाल आपके नंबर को दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करने के लिए किया जाता है. अब आप नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं. पोर्टिंग रिक्वेस्ट फॉर्म भरें और अपना यूपीसी सबमिट करें. आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे, जैसे आपका आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ. पोर्टिंग प्रोसेस में आमतौर पर 2-3 दिन लगते हैं. एक बार पोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप अपने पुराने नंबर को एयरटेल नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकेंगे.
जियो में पोर्ट करने का प्रोसेस
Jio वेबसाइट पर जाएं और "पोर्ट योर नंबर" लिंक पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें. आपको अपने यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) के साथ जियो से एक एसएमएस मिलेगा. अब नजदीकी Jio स्टोर पर जाएं. पोर्टिंग रिक्वेस्ट फॉर्म भरें और यूपीसी सबमिट करें. आपको आपका आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा.
वोडाफोन आइडिया में पोर्ट करने का प्रोसेस
वोडाफोन आइडिया में पोर्ट करने का प्रोसेस बिलकुल एयरटेल के समान है. आपको बस, वोडाफोन आइडिया में पोर्ट करने के लिए, निकटतम वोडाफोन आइडिया स्टोर पर जाना होगा. बाकी पूरा प्रोसेस एयरटेल के समान है.
नोट : कई कंपनियां अब सिम की होम डिलीवरी भी कर रही हैं. इसमें कंपनी की ओर से एक व्यक्ति आपके घर आता है और आपसे डॉक्यूमेंट और UPC कोड लेता है. इसके बाद, सिम देकर चला जाता है.
यह भी पढ़ें - महिलाओं के लिए खुशखबरी! बैन के बाद भारत में री-लॉन्च हो रहा ये फेमस चीनी क्लोथिंग ब्रांड