Facebook के स्वामित्व वाले WhatsApp पर हैकर्स की निगाहें रहती हैं. आजकल इस ऐप के जरिए डेटा लीक और हैकिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ज्यादातर मामलों में हैकर्स फ्रॉड कॉल्स और मैसेज के जरिए यूजर्स को अपना निशाना बनाते हैं. WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर भले ही सवाल उठते हों लेकिन ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें इनेबल करके आप हैकिंग का शिकार होने से बच सकते हैं. आइए जानते हैं ये फीचर्स कौनसे हैं और इन्हें कैसे इनेबल किया जा सकता है.
WhatsApp में इनेबल करें Two-step verification
WhatsApp में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें.
अब इसकी सेटिंग्स में जाएं और Account पर टैप करें.
यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखेगा.
अब इस ऑप्शन को Enable कर दें.
इसके बाद आपको 6 डिजिट का पिन एंटर करना होगा.
अब आपसे डाले गए पिन को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा.
इतना करने के बाद एक ईमेल एड्रेस ऐड करने के लिए कहा जाएगा.
अगर आप पिन भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस मेल का यूज कर सकते हैं.
इसमे आपके पास च्वाइस है, अगर चाहें तो ईमेल को Skip भी कर सकते हैं.
इतना करने के बाद टू-स्टेप वेरिफिकेशन को Done कर सकते हैं.
इन Setting में भी करें बदलाव
अगर आप चाहते हैं कि आपके व्हाटसऐप की प्राइवेसी बनी रहे तो आपको कुछ सेटिंग में बदलाव करना होगा.
आपको Setting में जाकर Last Seen, About, Profile Photo और Status में जाकर इसे चेंज करना होगा.
इसके लिए आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि इन सभी में 'My Contacts' ऑप्शन ही सलेक्ट किया हुआ हो.
अगर ऐसा होता है तो लास्ट सीन से लेकर आपके स्टेटस को सिर्फ वही लोग देख सकेंगे जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैं.
वहीं अगर किसी Unknown Number से किसी तरह का लिंक या फिर मैसेज आता है तो आप उसे इन्फोर्मेशन न देकर उसे Report कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp की ये ट्रिक है कमाल की! बिना खोल पढ़ सकेंगे मैसेज, जानिए कैसे
WhatsApp Trick: कोई भी नहीं देख पाएगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर बस करना होगा ये काम