जीमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के पासवर्ड अगर हैक हो जायें तो हैकर हमारी जरूरी जानकारी ले सकते हैं साथ ही उस साइट से उल्टी-सीधी पोस्ट डाल देते हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट और ई वालेट जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसी एप्स के पासवर्ड हैक होने पर हमारे अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं. ऐसे में कोई भी वेबसाइट और अपने अकाउंट्स को हैकर्स से कैसे बचायें ताकि हमारी जानकारी कहीं लीक ना हो. साथ ही जानिये पासवर्ड बनाते वक्त किन बातों का खास ख्याल रखें.
- पासवर्ड या किसी पिन में अपना फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कार का नंबर या कोई दूसरी महत्वपूर्ण तारीख ना डालें. इससे हैकर को पासवर्ड या पिन हैक करने में आसानी होती है. इसके अलावा सीधा अपने नाम का पासवर्ड रखने से भी बचें क्योंकि ये हैकर आसानी से ब्रेक कर सकते हैं.
- जीमेल, सोशल नेटरवर्किंग साइट, बैंक अकाउंट या ई वालेट के पासवर्ड हमेशा अलग रखें. आसानी से याद रखने के चक्कर में कई बार हम एक ही पासवर्ड सभी अकाउंट के लिये यूज करते हैं लेकिन ऐसा होने पर एक साइट का पासवर्ड हैक होने पर बाकी साइट्स के पासवर्ड भी हैक हो जायेंगे.
- अगर आप नया अकाउंट बना रहे हैं तो पासवर्ड भी नया ही डालें. हैकर्स डार्क नेट से एक्सपायर्ड पासवर्ड आसानी से हैक कर लेते हैं. अगर नये अकाउंट में आपने पुराना पासवर्ड डाला तो हैकर्स उसको जल्दी ट्रैक कर सकते हैं.
- नया पासवर्ड सेट करने के बाद इसे सेव करके ना रखें. कई लोग अपने पासवर्ड ईमेल में या किसी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में या फिर ऑनलाइन किसी ड्राफ्ट में सेव कर लेते हैं जो कि रिस्की है.
- पासवर्ड को हैकर्स से बचाने के लिये टाइम टू टाइम पासवर्ड बदलते रहें. एक ही पासवर्ड हमेशा रखने पर उसके हैक होने के चांसेज ज्यादा होते हैं. कई बार आपको लगे कि कहीं किसी जरूरी अकाउंट से साइन आउट नहीं किया तो भी पासवर्ड चेंज कर दें.
- कई बार कोई नया अकाउंट बनाने पर ग्रूगल क्रोम या दूसरे इंटरनेट ब्राउजर उस पासवर्ड को सेव करने या याद रखने का का ऑप्शन देते हैं. ऐसे ऑप्शन पर आपको सेव पासवर्ड पर क्लिक नहीं करना क्योंकि अगर आपके सिस्टम में मैलवेयर है तो इससे भी पासवर्ड अनसेफ होता है