नई दिल्ली: मोबाइल फोन आजकल हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं. हमें हर काम के लिए मोबाइल फोन की जरूरत पड़ती है. लेकिन मुश्किल तब बढ़ जाती है जब कोई जरूरी काम करते वक्त फोन हैंग होने लगता है. स्मार्टफोन को कुछ टिप्स की मदद से हैंग होने से बचाया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताएंगे. जिसके बाद आपका फोन हैंग नहीं होंगे.
अपने फोन को हैंग से बचाने के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि अपने फोन में कम से कम ऐप्स ही रखें. सिर्फ वही एप्लीकेशंस ही फोन में रखें जिनकी आपको जरूरत पड़ती रहती है. फोन में ज्यादा ऐप होने से फोन हैंग करने लगता है या फिर बहुत धीरे काम करता है.
फोन को हैंग होने से बचाने का तरीका
- इसके लिए आपको फोन के गूगल प्ले स्टोर्स में जाना होगा. इसके बाद इसमें बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स में जाएं और ऑटो अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से आपको Do not auto update app पर क्लिक करना है.
- ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद ऐप्स अपने आप अपडेट नहीं होंगे जब आप करेंगे तब ही होंगे और फोन हैंग होने से बचेगा.
फोन को हैंग होने से बचाने के लिए एक और तरीका अपनाया जा सकता है.
- इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा.
- सेटिंग में जाने के बाद आप About फोन पर क्लिक करें. अब आपको बिल्ड नंबर दिखेगा. इस पर 6-7 बार क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद डवलपर ऑप्शन में जाएं और इसे ऑन कर दें.
- जैसे ही डवलपर ऑप्शन ऑन करेंगे तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन और खुलेंगे.
- इन ऑप्शंस में से Window Animation Zoom, Transition Animation Scale Animator Duration Scale इन तीनों को बंद कर देना है.
इन टिप्स को अपनाकर आप अपना फोन हैंग होने से बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
स्मार्टफोन की स्क्रीन टाइमआउट को कम करके आप बढ़ा सकते हैं बैटरी लाइफ
जंबो बैटरी के साथ आते हैं ये खास स्मार्टफोन्स, बन सकते हैं आपकी पसंद