Mobile Tips: सावधान हो जाए! ऐसे खतरनाक ऐप्स कहीं चुरा न लें आपकी पर्सनल चीजें, जानें इनसे बचने का तरीका
Spy Apps: अगर आप जासूसी करने वाले टाइप खतरनाक ऐप्स से अपने फोन को बचाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए हम आपको फोन को ऐसे बेकार ऐप्स से बचाने का आसान तरीका बताते हैं.
![Mobile Tips: सावधान हो जाए! ऐसे खतरनाक ऐप्स कहीं चुरा न लें आपकी पर्सनल चीजें, जानें इनसे बचने का तरीका how to protect my phone from spy apps best tips and tricks to safe phone from dangerous apps Mobile Tips: सावधान हो जाए! ऐसे खतरनाक ऐप्स कहीं चुरा न लें आपकी पर्सनल चीजें, जानें इनसे बचने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/c8037a1a34681aed98e7672acb4c37bb1720882163321925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harmful Apps In Phone: आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन चला रहे हैं. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो उसमें बहुत सारे ऐप्स भी होंगे, जैसे की सोशल मीडिया ऐप्स, गेमिंग ऐप्स, वेब सीरीज देखने के लिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे कई सारे OTT ऐप्स भी होंगे.
खतरनाक ऐप्स से रहें सावधान
इन ऐप्स को आप डेली यूज करते होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं, जोकि आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. देखने में ये ऐप्स नॉर्मल ऐप्स की तरह ही होते हैं, लेकिन जैसे ही आप इन ऐप्स को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करेंगे वैसे ही ये खतरनाक ऐप्स आपके फोन में वायरस फैला सकते हैं और आपका डाटा को गायब कर सकते हैं.
ऐसे हार्मफुल ऐप्स से अपने फोन को बचाने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर कुछ सिक्योरिटी मेजर्स लेने होंगे. जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि कौनसा ऐप आपके फोन के लिए सेफ नहीं हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
ऐसे ऐप्स का पता कैसे लगाएं?
- फोन में हार्मफुल ऐप्स का पता लगाने के लिए गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
- गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर अपनी फोटो पर क्लिक करें.
- खुलने के बाद ऊपर राइट कॉर्नर में नोटिफिकेशन बेल के बगल में अपने मेल के आइकन पर क्लिक करें.
- उसके खुलने के बाद चोथे ऑप्शन प्ले प्रोटेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद वहां पर आपके फोन में मौजूद सभी ऐप्स दिखाई देंगे. वहीं पर नीचे स्कैन का ऑप्शन दिया होगा उसे क्लिक करें.
- जैसे ही आप स्कैन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके फोन में मौजूद सभी ऐप्स स्कैन होना शुरू हो जाएंगे.
- इस प्रक्रिया के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके फोन में कोई हार्मफुल ऐप है या नहीं.
अगर फोन में हार्मफुल ऐप हो तो क्या करें?
स्कैन होने के बाद अगर आपके फोन में कोई हार्मफुल ऐप मिलता है, तो सबसे पहले अगर आपने उस ऐप में अपना प्रोफाइल यानी अकाउंट बनाकर रखा है तो उसे तुरंत लॉगआउट करें. उसके बाद उस ऐप को फोन से अनइंसटॉल कर दें. इससे आपका फोन और उसमें मौजूद डेटा सेफ रहेगा. इस प्रक्रिया को पूरी तरह से फॉलो करने के बाद आप आराम से अपने फोन को चला सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)