एक्सप्लोरर
अमेजन जॉब स्कैम का शिकार हुई एक महिला, यहां जानें खुद को इस तरह के स्कैम से बचाने का तरीका
एक 20 वर्षीय महिला अमेजन जॉब स्कैम के चलते 3.15 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो चुकी है. हम इस खबर में बता रहे हैं कि आप खुदको इस तरह के स्कैम से कैसे बचा सकते हैं.
Amazon Job Scam: देश में साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. खास तौर पर ऑनलाइन जॉब फ्रॉड से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. अभी हाल ही में एक महिला अमेजन जॉब स्कैम का शिकार हुई है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला को अमेजन में नौकरी देने के स्कैम में 3 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है. इस 20 वर्षीय एक महिला ने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. खबर है कि महिला को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से अमेजन की नौकरी के लिए एक मैसेज आया था. स्कैमर ने naukri.com और Shine.com. जैसे प्लेटफार्मों से पीड़ित की कॉन्टैक्ट डिटेल्स निकाली थी. आइए जानते हैं कि आप कैसे खुद को इस तरह के जॉब स्कैम्स से सुरक्षित कर सकते हैं.
ऑनलाइन नौकरी घोटालों से खुद को ऐसे बचाएं
- इस तरह के स्कैम से बचाव के लिए यह जानना जरूरी है कि नौकरी की प्रक्रिया कैसे काम करती है. अमेज़ॅन जैसी बड़ी टेक कंपनियां कभी भी गैर-पेशेवर तरीके से मैसेज नहीं भेजती हैं. इसके साथ ही बड़ी कंपनियां आपको असामान्य चीजें करने के लिए नहीं कहती हैं.
- अगर आप कभी फर्जी ऑफर के झांसे में आ जाते हैं, तो ध्यान रखें कि हायरिंग की एक लंबी प्रक्रिया होती है. आपको कई इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है, और बहुत सी चीजों के लिए एचआर से जुड़ना पड़ता है.
- अगर आप किसी नौकरी के प्रस्ताव को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं, तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करें जिन पर आप भरोसा करते हैं, और पता करें कि क्या यह रियल है. हायरिंग का प्रोसेस ईमेल पर होता है, न कि कॉल या व्हाट्सएप या एसएमएस पर.
- अगर एचआर आपको कॉन्टैक्ट करे तो आप लिंक्डइन पर एचआर या पोजर के नाम की दोबारा जांच कर सकते हैं.
- कोई कंपनी जॉब ऑफर में आपको कभी भी वर्चुअल वॉलेट बनाने और किसी भी कारण से इसमें अपना पैसा ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहेगी. ज़रा सोचिए! आप पैसे कमाने के लिए नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में, कोई कंपनी कभी भी वर्चुअल वॉलेट या किसी भी चीज़ के नाम पर आपसे पैसे नहीं मांगेगी.
- नौकरी की पेशकश पर भरोसा करने से पहले, अपनी रिसर्च करें और कंपनी के बारे में सब कुछ जानें, ताकि बाद में आपको इसका पछतावा न हो.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement