Electric Hot Bag: जनवरी का महीना चल रहा है. ठंड काफी बढ़ चुकी है. भारत में कई इलाकों में तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि ट्रेन कैंसल या लेट हो रही है. सरकार ने अलर्ट जारी किया हुआ है. कई शहरों में तो स्कूल की छुट्टी भी कर दी गई है. ठंड के बीच हमें उन इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड की याद आती है, जो सर्द मौसम में गर्माहट दे जाते हैं. इन्हें इलेक्ट्रिक हॉट बैग भी कहा जाता है. इन इलेक्ट्रिक हॉट बैग का इस्तेमाल ठंड के दिनों में बुजुर्गों से लेकर सभी उम्र के लोग करते है. मार्केट में आसानी से 100 से 300 में अच्छे -खासे इलेक्ट्रिक हॉट बैग मिल जाते हैं. इन्हें आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं.
अगर आप इलेक्ट्रिक हॉट बैग का इस्तेमाल करते हैं, तो आप चार्ज करने के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल ना करें, क्योंकि उस समय यह बहुत गर्म होता है. इलेक्ट्रिक हॉट बैग फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनो वेबसाइट पर मौजूद हैं. सर्च में आपको बस Electric Hot Bag या Electric Heating Pads डालना है. आपके सामने कई वैरायटी आ जाएगी. आइए इलेक्ट्रिक हॉट बैग खरीदने के टिप्स जानते हैं.
इलेक्ट्रिक हॉट बैग खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान
- इलेक्ट्रिक हॉट बैग को खरीदते समय यह जांच लें कि वह आकार में ज्यादा बड़ा और वजन में ज्यादा भारी ना हो. क्योंकि ऐसा होने पर आप इसका आसानी से इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे
- इलेक्ट्रिक हॉट बैग खरीदते समय यह ध्यान रखें कि आप कम बिजली के खपत वाला इलेक्ट्रिक हॉट बैग ही खरीदें. अक्सर सस्ते हॉट बैग में ये समस्या आती है.
- अब मार्केट में सस्ते इलेक्ट्रिक हॉट बैग भी आने लगे हैं. इनके दाम भले ही कम हो लेकिन इनमें आग लगने का खतरा रहता है. इसके अलावा, इन सस्ते इलेक्ट्रिक हॉट बैग में भरा जाने वाला तरल पदार्थ तेज गर्म होने पर कभी भी लीक कर सकता है. ऐसे में, हमें अच्छी क्वालिटी वाला इलेक्ट्रिक हॉट बैग ही खरीदें.
नोट: इलेक्ट्रिक हॉट बैग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. ध्यान रहे कि आप आवश्यकता होने पर ही इसका इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: ओप्पो की यह सीरीज भारत में नहीं होगी लॉन्च, सीधे इसकी नेक्स्ट सीरीज को किया जाएगा पेश