Whatsapp पर दोस्त ने मैसेज भेजकर कर दिया है डिलीट? इस ट्रिक से 2 मिनट में लगाएं पता
How to Read Whatsapp Deleted Messages: व्हाट्सएप की बैकअप फीचर और नोटिफिकेशन लॉग को एक्सेस कर आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं. ऐसे में इन तरीकों को अपना सकते हैं.
How to Read Deleted Chat on Whatsapp: व्हाट्सएप पर डिलीट की गई चैट्स पढ़ना अब मुमकिन है और इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं. कई बार ऐसा होता है कि कुछ इम्पोर्टेन्ट मैसेज गलती से डिलीट हो जाता है. ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. कुछ बैकअप रिस्टोर फीचर्स की मदद से आप इन डिलीटेड मैसेजेस को वापस पा सकते हैं. व्हाट्सएप की बैकअप फीचर और नोटिफिकेशन लॉग को एक्सेस कर आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं. ऐसे में इन तरीकों से आप आसानी से डिलेटेड मैसेज देख सकते हैं.
फॉलो करें ये स्टेप्स
व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स खोलें. सेटिंग्स में 'Apps & Notification' ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद 'Notification' ऑप्शन पर टैप करें. अब नीचे स्क्रोल करें और आपको 'Notification History' का ऑप्शन दिखाई देगा. 'Notification history' में क्लिक करें और टॉगल ओपन हो जाएगा.
ध्यान दें कि कई स्मार्टफोन्स में 'Notification History' का ऑप्शन सीधे 'Apps & Notification' में ही मिल सकता है. डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए 'Notification history' का ऑप्शन ऑन कर दे. इस toggle को ऑन करने के बाद आप यहां सभी डिलीट हुए मैसेज को देख सकेंगे. इस आसान तरीके से आप अपने दोस्तों के डिलीट किए हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं.
आसानी से पढ़ें दोस्त के डिलीट किए गए मैसेज
अब आप आसानी से व्हाट्सएप पर दोस्तों के डिलीट किए गए मैसेज पढ़ सकते हैं. बस कुछ सरल चरणों का पालन करके. सेटिंग्स में जाकर 'Notification history' का टॉगल ऑन करने से आप सभी डिलीट हुए मैसेज देख सकते हैं. यह तरीका न केवल आसान है बल्कि आपको महत्वपूर्ण जानकारी खोने से भी बचाता है. अब जब भी कोई महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट हो जाए, तो बिना चिंता किए आप इसे वापस पढ़ सकते हैं. इस तकनीक का सही उपयोग करें और अपने व्हाट्सएप अनुभव को बेहतर बनाएं.
ये भी पढ़ें-
अब पासवर्ड भूलना कोई बड़ी बात नहीं! iPhone और MacBook के लिए आ रहा Passwords ऐप