टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि पल भर में आप किसी को भी इमेल के जरिए अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स या फिर जरूरी जानकारी शेयर कर सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम मेल किसी दूसरे को भेजना चाहते हैं और चला किसी दूसरे को जाता है. कई बार ये भी होता है कि कोई मेल किसी ऐसे शख्स के पास चला जाता है, जिसके पास वो मेल नहीं जाना चाहिए था. ऐसे में भेजे गए ईमेल को कैसे रिकॉल करें आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं जीमेल में ईमेल को कैसे रीकॉल कर सकते हैं.


Gmail में ईमेल को कैसे रीकॉल करें


Gmail में ईमेल रीकॉल करने के लिए सबसे पहले आप जीमेल अकाउंट में जाएं.
इसके बाद लैब फीचर में दिए गए ग्रीन बटन पर क्लिक करें.
अब यहाँ आपको Undo Send का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे एक्टिव करें.
अब जब भी आप कोई मेल भेजेंगे उसके साथ आपको एक Undo का ऑप्शन मिलेगा.
ध्यान रहे कि ये ऑप्शन सिर्फ पांच सेकंड तक ही वैलिड रहता है, जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं.


ये भी पढ़ें


फर्जी ईमेल आईडी की ऐसे करें पहचान, मेल चेक करते वक्त अपनाएं ये टिप्स

फेसबुक पर अपने डाटा को कैसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये आसान तरीका