Android Call Recording: गूगल ने कॉल रिकॉर्ड करने वाली थर्ड पार्टी एप को सपोर्ट देना बंद कर दिया है. अब यूजर्स के पास सिर्फ अपने फोन में ही कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन है. MIUI, Realme UI, OxygenOS, ColorOS, आदि अपने फोन डायलर ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देते हैं. अगर आपके पास शाओमी, रियलमी, सैमसंग या वनप्लस का फोन है, और आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप के कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इस खबर में बताया गया प्रोसेस आपके काम आ सकता है. आइए एक -एक कर सबका प्रोसेस जानते हैं.
Google फ़ोन ऐप से कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
यह एप पहले से ही कई फोन में आता है, लेकिन अगर आपके मोबाइल फोन में यह नहीं है, तो आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. रिकॉर्डिंग के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- फ़ोन ऐप ओपन करें.
- 3-डॉट मेनू बटन पर क्लिक करें.
- सेटिंग्स में जाएं.
- कॉल रिकॉर्डिंग पर टैप करें.
- अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे; Numbers not in your contacts और Selected numbers. यहां अपनी सहूलियत के हिसाब से चयन कर लें.
Xiaomi फोन पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें
Xiaomi ने अपने कस्टम डायलर ऐप को Google Phone ऐप में बदल दिया है. हालांकि, अगर आपके पास अभी भी पुराना डिवाइस हैं तो आप यहां बताए गए तरीके से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
- डायलर ऐप खोलें.
- अब नीचे बाईं ओर मेनू आइकन पर क्लिक करें.
- सेटिंग्स में जाएं.
- कॉल रिकॉर्डिंग पर टैप करें.
- Record calls automatically को एनेबल कर दें.
रियलमी मोबाइल फोन पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
इसी तरह, अगर आपके फोन में गूगल फोन की जगह रियलमी की कस्टम डायलर ऐप है, तो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको यह तरीका अपनाना है.
- फ़ोन ऐप खोलें.
- स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में सेटिंग आइकन पर क्लिक करें.
- अब कॉल रिकॉर्डिंग विकल्प चुनें.
- आपको अब कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन दिखाई देंगे. आपकी सहूलियत के हिसाब से सेटिंग कर लें.
वीवो पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
- फ़ोन ऐप खोलें.
- जब आप डायलर पर हों, तो ऊपर के खाली क्षेत्र से swipe down करें.
- 3-डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक करें.
- कॉल सेटिंग पर क्लिक करें.
- अब रिकॉर्ड सेटिंग्स पर टैप करें. यहां अपनी सहूलियत के हिसाब से कॉल रिकॉर्डिंग की सेटिंग कर लें.
वनप्लस पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
वनप्लस स्मार्टफोन गूगल के डायलर फोन एप के साथ प्री-लोडेड आते हैं. ऐसे में, वनप्लस डिवाइस पर कॉल रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया स्टॉक-एंड्रॉइड डिवाइस की तरह ही है.
ओप्पो फोन पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
अगर आपके ओप्पो फोन में गूगल फ़ोन ऐप नहीं है, तो OPPO फ़ोन पर कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका रियलमी के समान ही हैं.
सैमसंग पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
सैमसंग मोबाइल पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- फ़ोन ऐप खोलें.
- ऊपरी-दाएँ कोने में तीन-डॉट मेनू पर क्लिक करें.
- सेटिंग्स पर टैप करें.
- अब रिकॉर्डिंग कॉल ऑप्शन चुनें.
- ऑटो रिकॉर्डिंग एनेबल कर दें.
यह भी पढ़ें सैमसंग 1 फरवरी को सिर्फ गैलेक्सी S23 सीरीज नहीं बल्कि ये गैजेट्स भी पेश करेगी, जानिए सभी की खासियत