कोरोनावायरस ने लोगों के मिलने के तरीके को बिल्कुल बदल कर रख दिया है. अब लोग ज्यादातर एक दूसरे से वर्चुअली ही मिलने लगे हैं. सबसे ज्यादा वर्चुअल मीटिंग्स ऑफिस में होने लगी हैं. साथ ही इस पर कई स्कूल कॉलेज ऑनलाइन क्लास भी ले रहे हैं. ऑनलाइन मीटिंग के लिए ज्यादातर यूजर्स गूगल मीट (Google Meet) और (Zoom Meeting) का इस्तेमाल करने लगे हैं. वहीं इसमें कई बार हमें इसे रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ जाती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि Zoom पर वीडियो कॉल को कैस रिकॉर्ड कर सकते हैं.


Zoom पर ऐसे रिकॉर्ड करें वीडियो कॉल


Zoom पर वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले इसका ऑनललेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लें.
अब नई मीटिंग शुरू करें या फिर ज्वाइन करें.
जब आप मीटिंग ज्वॉइन कर लेंगे तो टॉप पर लेफ्ट कॉर्नर पर आपको एक रिकॉर्ड बटन नजर आएगा.
अब इस पर क्लिक करके वीडियो को रिकॉर्डिंग शुरू करें.
जब मीटिंग खत्म हो जाएगी तो आपने इसे जहां सेव किया है वहां फोल्डर में जाकर चेक कर सकते हैं.


इसलिए भी जरूरी है रिकॉर्डिंग
Zoom पर अगर ऑनलाइन क्लास हो रही है और आप उसे रिकॉर्ड कर लेंगे तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. क्योंकि आप बार-बार क्लास में पढ़ाए गए टॉपिक को पढ़ सकते हैं. ऐसे में स्टूंडेट्स के लिए जूम मीटिंग की रिकॉर्डिंग काफी फायदेमंद है.


WhatsApp पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग
अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते हैं तो कॉल रिकॉड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी.
आप अपने फोन में cube call recorder या कोई भी दूसरा ऐप डाउनलोड कर लें.
अब एप को ओपन करें और वॉट्सऐप पर जाएं. अब आपको जिसकी कॉल रिकॉर्ड करनी है उस व्यक्ति को कॉल करें.
अगर आपको ऐप में क्यूब कॉल विजेट दिखे, तो समझ जाना कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
अगर किसी वजह से फोन में error दिखे तो आपको फिर से ऐप को ओपन करना होगा.
अब ऐप की सेटिंग में जाएं यहां वॉयस कॉल में force voice पर क्लिक करें.


ये भी पढ़ें


WhatsApp Call Recording Tips: व्हाट्सऐप पर भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम


Tips: Gmail में ऐसे बढ़ाएं 'Undo Send' टाइम, गलती से भेजा गया मेल नहीं होगा सेंड